बिहार न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

बिहार उपचुनाव में जीत पर बोले तेजस्वी- लालू एक विचारधारा का नाम, चूर होगा भाजपा का घमंड

Google Oneindia News

नई दिल्ली। बिहार में दो विधानसभा और एक लोकसभा, कुल 3 सीट पर हुए उपचुनाव में लालू यादव की पार्टी राजद ने दो सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे। इन दोनों ही सीट पर राजद ने तेजस्वी यादव के नेतृत्व में शानदार प्रदर्शन किया है। जहां जहानाबाद विधानसभा पर सीट राजद उम्मीदवार, सुयद यादव ने 35 हजार के बड़े अंतर से जीत दर्ज की है। वहीं दूसरी सीट, अररिया लोकसभा में भाजपा से 43 हजार वोटों से आगे चल रहे राजद उम्मीदवार सरफराज आलम की जीत तय मानी जा रही है। उपचुनाव में पार्टी की इस शानदार जीत पर तेजस्वी यादव ने नीतीश-भाजपा की जोड़ी पर निशाना साधते हुए कहा, 'आपने 'लालू' को नहीं एक विचार को कैद किया है।'

तेजस्वी यादव ने दिया ये बयान

तेजस्वी यादव ने दिया ये बयान

तेजस्वी यादव ने कहा, 'जो लोग कहते थे कि लालू जी खत्म हो गए हैं आज हम उनको कह सकते हैं कि लालू जी एक विचार धारा का नाम है। बिहार की जनता को इस जीत के लिए धन्यवाद देता हूं और साथ ही मांझी जी को भी धन्यवाद देता हूं।' साथ ही तेजस्वी यादव ने ट्वीट किया, 'आपने 'लालू' को नहीं एक विचार को कैद किया है। यही विचार और धारा आपके अहंकार को चूर-चूर करेगी। हमने जनता की अदालत में बड़ी विनम्रता से अपनी बात रखी। जनता के प्यार ने विनम्रता और शक्ति प्रदान की है बाकी लोकतंत्र में जीत-हार चलती रहती है।'

तेजस्वी यादव से हारी भाजपा-नीतीश गठबंधन

तेजस्वी यादव से हारी भाजपा-नीतीश गठबंधन

राजद के लिए बिहार उपचुनाव में मिली ये जीत काफी अहम है क्योंकि इस उपचुनाव में राजद का मुकाबला नीतीश कुमार और भाजपा के गठबंधन के साथ था। साथ ही जेल में होने की वजह से राजद को इस चुनाव में लालू यादव की करिश्माई छवि का भी सहारा नहीं थी। लेकिन तेजस्वी यादव ने इस उपचुनाव में जिस तरह से भाजपा-नीतीश के गठबंधन को हराते हुए जीत दर्ज किया है वो राज्य में उनकी बढ़ती लोकप्रियता और जनता के बीच उनकी स्वीकार्यता को दिखाता है।

सहानुभूति से जीती राजद: भाजपा

सहानुभूति से जीती राजद: भाजपा

वहीं बिहार के उपमुख्यमंत्री और भाजजा नेता सुशील कुमार मोदी ने इस जीत को तेजस्वी यादव का करिश्मा मानने से इंकार करते हुए कहा कि सहानुभूति लहर की वजह से राजद को जीत मिली है। सुशील मोदी ने ट्वीट कर कहा, 'बिहार उप चुनाव में यथा स्तिथि बरकरार। जिसकी जो सीट थी उसी के पास रह गयी। सहानुभूति की लहर। हम लोगों के जनादेश का सम्मान करते हैं। सभी विजयी उम्मीदवारों को बधाई।'

Comments
English summary
rjd leader tejaswi yadav raection on bihar jahanabad araria by poll 2018
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X