बिहार न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

बिहारः RJD की समीक्षा बैठक में तेजस्वी और तेज प्रताप यादव हुए शामिल, कहा- भितरघात से किसी का फायदा नहीं होता

Google Oneindia News

पटना। बिहार विधानसभा चुनाव ( Bihar Assembly Election ) समाप्त होने के बाद राजद( RJD ) ने आज समीक्षा बैठक बुलाई। पार्टी के प्रदेश कार्यालय में आयोजित समीक्षा बैठक में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ( Tejashwi Yadav ), तेज प्रताप यादव ( Tej Pratap Yadav ) समेत सभी जीते और हारे हुए कैंडिडेट के अलावे सभी जिला के जिला अध्यक्ष, महासचिव ने शिरकत किया। इस मौके पर सभी बड़े नेताओं ने अपने विचार रखे।

RJD did meeting for review of bihar assembly election result 2020

बैठक के दौरान नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बड़ी भविष्यवाणी की है। उन्होंने कहा की बिहार में 2021 में भी चुनाव हो सकते हैं। वहीं तेजस्वी यादव ने राजद की समीक्षा मीटिंग में कहा कि सामने वाले से लड़ना आसान है।लेकिन भीतरघात करने वाले से लड़ना बहुत मुश्किल होता है। उन्होंने कहा कि कई बार जिन्हें टिकट नही मिलता। वे चाहते हैं कि ये उम्मीदवार हार जाएगा तो अलगी बार मेरे लिए राह आसान हो जाएगा और हम जीत जाएंगे।

तेजस्वी ने आगे कहा कि हमें सभी का वोट मिला है। यह कहना गलत है कि हमें फलां ने वोट नहीं दिया। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि हमें संगठन का विस्तार करना है। कई बार बोलने के बाद भी संगठन का विस्तार नहीं हो सका।तेजस्वी यादव ने कहा की राजद के खाते में 144 सीट आया है तो राजद के 144 ही उम्मीदवार होंगे। लेकिन यहां तो हर कोई चुनाव लड़ना चाहता है। उन्होंने कहा की इस बार कई सीटिंग विधायक का भी पार्टी ने टिकट काटा था।

तेजस्वी ने नेताओं से कहा कि जब कोई फैसला पार्टी ले लेती है तो भितरघात नहीं करना चाहिए। भितरघात से किसी का फायदा नहीं होता। तेजस्वी यादव ने मंच पर बैठे प्रदेश अध्यक्ष से कहा की भीतरघात करने वाले पर एक्शन लेना चाहिए।

बिहारः विधानसभा चुनाव में मिली हार की समीक्षा करेंगे तेजस्वी यादव, JDU ने दागे कई सवालबिहारः विधानसभा चुनाव में मिली हार की समीक्षा करेंगे तेजस्वी यादव, JDU ने दागे कई सवाल

English summary
RJD did meeting for review of bihar assembly election result 2020
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X