बिहार न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

बिहार: ​​टिकट कटा तो राजद विधायक को आ गया हार्ट अटैक, फूट-फूट कर रो पड़े जद-यू के नेता

Google Oneindia News

पटना। बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए राजनीतिक दल अपने-अपने प्रत्याशियों के नाम ऐलान करने में लगे हैं। ऐसे में कुछ नए नेताओं को मौका दिया जा रहा है तो कुछ दलबदलुओं को चुनाव में उतारा जा रहा है। वहीं, काफी नेता ऐसे हैं जिन्हें दोबारा उम्मीदवार घोषित किए गए हैं। कुछ ऐसे भी हैं जिनका टिकट काटा जा रहा है, यानी उन्हें फिर से चुनाव में नहीं उतारा जा रहा। ऐसे में अपना टिकट कटने के कारण कई नेता अवसाद में चले गए।

RJD Arrah MLA Anwar Alam heart attack when denied ticket in Bihar Elections 2020, JDU leader weeping

लालू यादव की पार्टी राजद ने हाल ही आरा के विधायक अनवर आलम का टिकट काट दिया, तो विधायक साहब इतने परेशान हुए कि हार्ट अटैक आ गया। मंगलवार को तबीयत अचानक बिगड़ने के चलते उन्हें पटना के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। करीबियों के अनुसार, आरा सदर विधानसभा क्षेत्र के राष्‍ट्रीय जनता दल विधायक अनवर आलम टिकट कटने से मानसिक रूप से परेशान चल रहे थे। ऐसे ही समय में उन्हें हार्ट अटैक पड़ा। बताया जा रहा है कि, इस बार उनकी सीट अब भारतीय कम्‍युनिस्‍ट पार्टी मार्क्‍सवादी-लेनिनवादी के कोटे में चली गई है। ऐसा महागठबंधन के सीटों के बंटवारे के कारण हुआ है।

RJD Arrah MLA Anwar Alam heart attack when denied ticket in Bihar Elections 2020, JDU leader weeping

पिछले बिहार चुनाव में अनवर आलम ने बतौर राजद उम्मीदवार भाजपा के अमरेंद्र प्रताप सिंह को हराया था। इस चुनाव में भी आलम को राजद का प्रत्याशी बनाए जाए, इसीलिए वह अपने कार्यकर्ताओं के साथ कई दिनों से पटना में डेरा जमाये हुए थे। वह लगातार राजद नेतृत्व से संपर्क साधने की कोशिश में जुटे हुए थे, लेकिन उनकी बात नहीं बन पाई। वह अपने समर्थकों के साथ दौलतपुर स्थित पैतृक आवास पर मीटिंग कर रहे थे, उसी दौरान बोलते-बोलते छाती पकड़कर गिर पड़े।

बिहार चुनाव: हर विधानसभा क्षेत्र में वीडियो सर्विलांस टीम बनी, नेताओं पर निगाह रखने के लिए मल्टी लेयर इंतजामबिहार चुनाव: हर विधानसभा क्षेत्र में वीडियो सर्विलांस टीम बनी, नेताओं पर निगाह रखने के लिए मल्टी लेयर इंतजाम

वहीं, भभुआ के जेडीयू जिलाध्‍यक्ष प्रमोद कुमार तो फूट-फूट कर रोने लगे। इस तरह टिकट कटने का नेताओं का दुख लोगों के लिए ताज्जुब से कम नहीं है। कहने लगे कि, ''अब तो हम निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे। प्रमोद सिंह ने यह भी कहा कि सीएम नीतीश कुमार की वर्चुअल रैली में हमें टिकट देने का आश्‍वासन दिया गया था, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। अब हम पार्टी छोड़ रहे हैं। उसके बाद निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे।''

Comments
English summary
RJD Arrah MLA Anwar Alam heart attack when denied ticket in Bihar Elections 2020, JDU leader weeping
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X