बिहार न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

लूटपाट के विरोध में डबल मर्डर, राइस मिल मालिक और ट्रांसपोर्टर को हाथ-पैर बांधकर तालाब में फेंका

Google Oneindia News

Bihar news, बिहार। बिहार के रोहतास जिले में लूटपाट का विरोध करने पर अपराधियों ने राइस मिल मालिक और एक ट्रांसपोर्टर की हाथ-पैर बांधकर तालाब में डुबोकर हत्या कर दी। अपराधियों ने दोनों का हाथ-पैर बांध तालाब में फेंकने के बाद उनके ऊपर उनकी बुलेट बाइक भी लाद दी। हत्या की इस सनसनीखेज घटना को अंजाम देने के बाद अपराधियों ने मिल का तीन सौ क्विंटल धान भी लूट लिया और इसे ट्रक पर लादकर फरार हो गए।

मिल से धान निकाल रहे थे अपराधी

मिल से धान निकाल रहे थे अपराधी

घटना जिले के परसथुआ ओपी के रूपी-बांध के पास खुशबू राइस मिल की है। मिल मालिक का नाम ताराचंद गुप्ता (40) और ट्रांसपोर्टर का नाम गोपाल साह (30) बताया जा रहा है। घटना मंगलवार देर रात की है। मिली जानकारी के मुताबिक, इलाके के दीघटी निवासी राइस मिलर ताराचंद गुप्ता और ट्रांसपोर्टर गोपाल शाह कैमूर जिले के कोटा गांव से शादी समारोह में शरीक होने के बाद अपनी बुलेट बाइक से गांव की ओर लौट रहे थे। मंगलवार की रात तकरीबन 1 बजे उन्होंने मिल में लगे सीसीटीवी कैमरों को अपने मोबाइल पर कनेक्ट करके देखा तो नजर आया कि उनके मिल के बाहर ट्रक खड़ी कर अपराधी मिल से धान की बोरी निकाल ट्रक में लाद रहे हैं।

हाथ-पैर बांधकर तालाब में फेंका

हाथ-पैर बांधकर तालाब में फेंका

माजरा सामने आते ही राइस मिल मालिक ट्रांसपोर्टर के साथ मिल की ओर निकल पड़े। मिल के पास उनके बुलेट की आवाज सुन अपराधियों ने उन्हें घेर लिया और दोनों का हाथ-पैर बांध पास के तालाब में फेंक दिया और उनकी बुलेट बाइक भी उनके ऊपर लाद दी। वहीं, लूटपाट कर रहे अपराधियों ने पहले से ही मिल के भीतर मौजूद दो मजदूरों के हाथ-पैर बांध उन्हें एक कमरे में बंद कर दिया था। घटना को अंजाम देने के बाद सभी लुटेरे ट्रक सहित भाग निकले जिसके काफी देर के बाद बंधक मजदूर बाहर निकले और ग्रामीणों को सूचना दी।

ग्रामीणों ने शव रखकर आठ घंटे लगाया जाम

ग्रामीणों ने शव रखकर आठ घंटे लगाया जाम

वारदात की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और तालाब से दोनों के शव और बुलेट को बाहर निकाला। वहीं, दोहरी हत्या की इस वारदात से आक्रोशित ग्रामीणों ने अपराधियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग करते हुए दोनों के शव को रख एनएच 30 मोहनिया-आरा पथ को आठ घंटों तक जाम कर दिया। सूचना मिलने पर रोहतास एसपी सत्यवीर सिंह भी मौके पर पहुंचे और गुस्साए ग्रामीणों को हत्यारों की गिरफ्तारी जल्द किये जाने का आश्वासन देते हुए जाम खत्म कराया। घटना की तफ्तीश में जुटे सासाराम एएसपी राजेश कुमार ने बताया कि अपराधियों को चिन्हित कर उनकी गिरफ्तारी के लिए अलग-अलग पुलिस की टीम छापेमारी में जुटी है। इधर, दोहरे हत्याकांड की इस घटना के बाद से ही इलाके के लोग सन्न हैं।

ये भी पढ़ें: नाबालिग की 5 साल तक अस्मत लूटता रहा चाचा, गर्भवती हुई तो घरवालों ने निकालाये भी पढ़ें: नाबालिग की 5 साल तक अस्मत लूटता रहा चाचा, गर्भवती हुई तो घरवालों ने निकाला

Comments
English summary
rice miller and transporter murdered in bihar
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X