बिहार न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

पीएम मोदी बिहार की जनता को देंगे 14258 करोड़ की सौगात, महासेतु से लेकर फोर लेन सड़क तक है शामिल

Google Oneindia News

पटना। बिहार में विधनासभा चुनाव होने को हैं। इससे पहले प्रदेश की जनता को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोमवार को एक बार फिर से कई योजनाओं की सौगात देने जा रहे हैं। बता दें कि पीएम मोदी लगातार बिहार में विकास को रफ्तार देने वाली कई योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन कर रहे हैं। इसी कड़ी में पीएम मोदी सोमवार को बिहार को 14,258 करोड़ रुपये की सौगात देंगे। सोमवार को पीएम बिहार की जिन योजनाओं का शिलान्यास करेंगे उनमें तीन महासेतु सहित कई सड़कें और फोर लेन रोड शामिल हैं।

pm modi will lay foundation of 14258 crore rupees project

Recommended Video

Bihar Election 2020: PM Narendra Modi ने Bihar को दीं 9 Highway, Internet की सौगात | वनइंडिया हिंदी

एनएच 31 के 47.23 किमी लंबी सड़क बख्तियारपुर-रजौली खंड, 2288 करोड़ की लागत से 49 किमी लंबी नरेनपुर-पूर्णिया चार लेन सड़क, 1149.55 करोड़ की लागत से एनएच-31 के 47.23 किमी लंबी सड़क का चौड़ीकरण, 13.5 करोड़ की लागत से एनएच-131जी के पटना रिंग रोड परियोजना में 39 किमी लंबी रामनगर-कन्हौली सड़क का 6 लेन चौड़ीकरण जैसे काम भी शामिल हैं।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भागलपुर जिला के लोगों को जो दो बड़ी सौगात देंगे उनमें विक्रमशिला सेतु के समानांतर फोर लेन पुल के साथ बिहपुर से बीरपुर मिसिंग लिंक के तहत एनएच-106 और पुल निर्माण शामिल है। इसके अलावा 4 सड़कों की भी सौगात बिहार को मिलेगी, जिसमें आरा-मोहनिया, रजौली-बख्तियारपुर, नरेनपुर-पूर्णिया और कन्हौली-रामनगर शामिल है।

बता दें कि भागलपुर में 1116.72 करोड़ की लागत से बनने वाले विक्रमशिला सेतु के समानांतर पुल और 1478.40 करोड़ के लागत से बनने वाले बिहपुर से बीरपुर मिसिंग लेक के तहत एनएच-106 के सड़क और पुल निर्माण कार्य का सीधा फायदा भागलपुर समेत अन्य जिलों के लोगों को भी मिलेगा।

पीएम मोदी सोमवार को पूर्णिया जिला को भी बड़ी सौगात देंगे। पीएम जिला के एनएच-131ए का शिलान्यास करेंगे। 2300 करोड़ की लागत से 49 किलोमीटर लंबी एनएच-131ए के बनने से पूर्णिया, कटिहार से झारखंड और बंगाल की दूरी कम हो जाएगी।

बिहार: प्रत्याशी चुनाव प्रचार में 10 हजार से ज्यादा नकदी नहीं खर्च कर सकते, पहली बार विधानसभा क्षेत्रों में कोविड-19 कोषांगबिहार: प्रत्याशी चुनाव प्रचार में 10 हजार से ज्यादा नकदी नहीं खर्च कर सकते, पहली बार विधानसभा क्षेत्रों में कोविड-19 कोषांग

Comments
English summary
pm modi will lay foundation of 14258 crore rupees project
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X