बिहार न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

छठ पूजा से पहले मुस्लिम महिलाओं ने घाट पर लगाया झाड़ू, दिया सांप्रदायिक सद्भावना का संदेश

Google Oneindia News

पटना। वैसे तो महापर्व छठ की तैयारी हिन्दू धर्म के लोग करते हैं। लेकिन लोग सांप्रदायिक सद्भावना को बनाए रखने के लिए एक-दूसरे के त्यौहार पर हाथ बंटाते हैं। ऐसी ही एक मिसाल पेश की है पटना में मुस्लिम महिलाओं ने, पटनासिटी के खाजेकला स्थित आदर्श घाट पर दर्जनों की संख्या में मुस्लिम महिलाओं ने गंगा किनारे छठ घाट की सफाई की। सभी महिलाओं ने पूर्व वार्ड पार्षद मुमताज जहां के नेतृत्व में साफ-सफाई की। मुस्लिम महिलाओं ने हाथों में झाड़ू और बेलचा लेकर छठ घाट पर आईं और फिर सफाई कार्यक्रम शुरू किया।

Recommended Video

छठ पूजा से पहले मुस्लिम महिलाओं ने घाट पर लगाया झाड़ू, दिया सांप्रदायिक सद्भावना का संदेश
patna muslim women cleaning chath ghat before puja

इस दौरान महिलाओं ने हिंदू-मुस्लिम एकता का संदेश दिया। मुमताज जहां ने इस दौरान कहा कि छठव्रतियों को किसी तरह का कोई कष्ट ना हो इसको लेकर मुस्लिम महिलाओं का एक जत्था पिछले 18 वर्षों से छठ पूजा के खास मौके पर अभियान चलाकर साफ-सफाई करती आ रही हैं। पूर्व पार्षद ने कहा कि समाज में कुछ लोग जाति और संप्रदाय के नाम पर लोगों के बीच नफरत फैलाने की कोशिश में लगे रहते हैं। लेकिन उनकी यह कोशिश कभी सफल नहीं होगी।

पूर्व वार्ड पार्षद मुमताज जहां ने छठ पर्व को आपसी प्रेम और भाईचारा का पर्व करार देते हुए सभी श्रद्धालुओं को छठ पूजा की मुबारबाद दी। आपको बता दें कि चार दिन तक चलने वाला छठ महापर्व बुधवार को नहाय-खाय के साथ शुरू हो गया है। छठ का त्यौहार इस बार 18 से 21 नवंबर तक मनाया जाएगा। बिहार में छठ काफी धूमधाम से मनाया जाता है।

सूर्य की पूजा की जाती है। इस दौरान व्रत करने वाली महिलाएं पहले डूबते हुए सूरज को अर्घ्य देती हैं फिर उगते हुए सूरज को अर्घ्य देती हैं। इस दौरान महिलाएं भगवान सूर्य से सुख, समृद्धि और शांति की कामना करती हैं।

Chhath Puja Songs: 'बिहार-कोकिला' शारदा सिन्हा के गानों के बिना है अधूरा है छठ पर्व का उत्सव, सुनिए उनके मधुर गीतChhath Puja Songs: 'बिहार-कोकिला' शारदा सिन्हा के गानों के बिना है अधूरा है छठ पर्व का उत्सव, सुनिए उनके मधुर गीत

Comments
English summary
patna muslim women cleaning chath ghat before puja
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X