बिहार न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

पिछले चार महीनों से बिना कुछ खाए पिए जिंदा है ये शख्स, बड़े-बड़े डॉक्टर भी हैं हैरान

Google Oneindia News

पटना। एक युवक पिछले चार महीनों से बिना खाए पिए जिंदा है। ये शख्स अब तक कई डॉक्टरों को अपनी बीमारी दिखा चुका है, लेकिन उसकी बीमारी देखने के बाद डॉक्टर भी हैरान रह जाते हैं क्योंकि अब तक डॉक्टरों को भी इसकी बीमारी नहीं समझ में आई है। इस युवक को ना जाने कौन सी बीमारी है जो खाना खाते ही उल्टी हो जाती है।

पिछले 117 दिनों से कुछ नहीं खाया

पिछले 117 दिनों से कुछ नहीं खाया

आपको बताते चलें कि बिहार के नवादा जिले का रहने वाला मनीष पिछले 117 दिनों से न तो कुछ खाया है और ना ही पिया है। सिरदला थाना क्षेत्र के रहने वाले उसके परिजनों का कहना है कि अब तक इसकी बीमारी को कई डॉक्टरों से दिखाया है लेकिन डॉक्टर भी सही बीमारी नहीं पकड़ पा रहे हैं। जिसके वजह से पूरे परिवार वाले काफी परेशान हैं तो परिवारिक हालात ठीक नहीं होने के वजह से उसे कहीं दूसरी जगह इलाज के लिए नहीं ले जाया जा रहा है उसके पिता मिस्त्री का काम करते हैं तो घर में पत्नी के साथ-साथ चार बेटी और दो बेटे भी हैं।

कुछ खाते ही हो जाती है उल्टी

कुछ खाते ही हो जाती है उल्टी

मनीष के पिता अजय सिंह का कहना है कि पहले तो भूत-प्रेत का चक्कर समझकर इसका इलाज करवाया लेकिन जब उससे भी कुछ सुधार नहीं हुआ तो रजौली के एक निजी नर्सिंग होम में कराया गया। फिर जून में गया के डॉ. अभय नारायण के यहां इलाज कराया। तीन दिनों तक रखा और जांच कराई। डॉ. अभय नारायण के मुताबिक, मनीष को कोई बीमारी नहीं है। सब कुछ नॉर्मल है, लेकिन वहां से लौटने के छह दिनों बाद मनीष बेहोश होने लगा। एक घंटे बाद होश आता था फिर नॉर्मल रहता था। जून में ही पटना में डॉ. वीके चौधरी के यहां इलाज कराया गया। डॉ. चौधरी ने भी किसी बीमारी होने से इनकार किया। फिर सिटी स्कैन कराया गया, लेकिन रिपोर्ट नॉर्मल निकली।

पूरा परिवार है परेशान

पूरा परिवार है परेशान

इसके बाद डॉक्टर बीरेंद्र कुमार के यहां इलाज कराया, तब उन्होंने भूख और लीवर की दवा दी। मनीष को सीरप पिलाया गया तो उसने उलटी कर दिया। इस बीच, गया के आसपास एक मौलाना के पास ले गया तो उन्होंने एक बर्फी दी, जिससे वह खाया भी और उनका दिया हुआ पानी भी पीया। लेकिन कुछ ही देर बाद वह उल्टी करते हुए बेहोश हो गया यह सिलसिला पिछले 4 महीने से चलता आ रहा है जिस कारण पूरे परिवार वाले परेशान हो रहे हैं अब इस बीमारी को लेकर पूरे परिवार वालों को सरकार से मदद की गुहार लगाई है। अब मनीष सरकार की मदद से ही स्वस्थ हो सकता है।

ये भी पढ़ें- यूपी: योगीराज में अब मदरसों में पढ़ाई जाएगी NCERT की किताबेंये भी पढ़ें- यूपी: योगीराज में अब मदरसों में पढ़ाई जाएगी NCERT की किताबें

Comments
English summary
Patna Man did not eat Anything since last 4 months in Nawada Bihar
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X