बिहार न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

बिहारः अब पटना से सूरत के लिए सीधे मिलेगी फ्लाइट, 22 फरवरी से स्पाइसजेट की सेवा होगी शुरू

Google Oneindia News

पटना। बिहार की राजधानी पटना का LNJP एयरपोर्ट से अब सूरत के लिए स्पाइस जेट की सीधी उड़ान शुरू हो गई है। पटना के लोगों को जिस चीज का इंतजार था, वो अब खत्म हो गया। पटना का LNJP एयररोप्ट देश के उन हवाई अड्डों में शुमार हो गया है, जहां से सूरत के लिए स्पाइस जेट की सीधी उड़ान शुरू हो गई है। 22 फरवरी से स्पाइसजेट की यह फ्लाइट एसजी 431/432 सप्ताह में दो दिन सोमवार और शुक्रवार को उड़ान भरेगी। पटना से इसके टेक ऑफ करने का समय 12:30 है, जो सूरत एयरपोर्ट पर दोपहर में 2:50 पर लैंड करेगा।

patna lnjp airport spicejet direct flight for patna to surat

सूरत से यह विमान 3:30 बजे उड़ान भरने के बाद पटना एयरपोर्ट पर शाम को करीब 6 बजे आएगा। यानी कि पटना से सूरता का सफर दो घंटे 20 मिनट का होगा। बता दें कि पहले सूरत जाने के लिए यात्रियों को पटना से कोलकाता या दिल्ली जाना पड़ता था फिर वहां से कनेक्टिंग फ्लाइट की सेवा लेनी पड़ती थी। इस तरह पटना से कोलकाता होते हुए सूरत जाने में करीब 7 से 8 घंटे का वक्त लगता था।

वैसे स्पाइस जेट की अभी सूरत से पटना के लिए एक फ्लाइट थी, लेकिन वापसी में यह कोलकाता तक ही जाती है। फिर कोलकाता से दूसरी फ्लाइट पकड़कर लोगों को सूरत जाना पड़ता था। एयरलाइंस सूत्रों के मुताबिक पटना और बिहार के ज्यादातर कामगार के अलावा अलग-अलग क्षेत्रों में तैनात अफसर सूरत में रहते हैं। इस विमान के शुरू हो जाने से पटना-सूरत के बीच विमान से आने-जाने में लोगों को राहत मिलेगी। इसकी बुकिंग भी शुरू हो गई है।

बता दें कि पटना से सूरत के लिए फ्लाइट का शुरुआती किराया 4104 रुपए है, जबकि पटना से सूरत का शुरुआती किराया 3902 रुपए है। इसके अलावा 20 फरवरी से ही पटना से बेंगलुरु के लिए नई फ्लाइट सेवा शुरू होगी।

एसजी 431/432 फ्लाइट सप्ताह में पांच दिन मंगलवार, बुधवार, गुरुवार, शनिवार और रविवार को उड़ान भरेगी। पटना से बेंगलुरू की फ्लाइट 12:30 बजे रवाना होगी और 3:10 बजे बेंगलुरू पहुंचेगी। फिर बेंगलुरु से यह विमान 3:40 बजे रवाना होने के बाद पटना शाम 5:50 में पहुंचेगा।

मॉडल कुछ ऐसा पहन फ्लाइट में पहुंची कि क्रू मेंबर को देनी पड़ी अपनी जैकेट, फिर एयरलाइंस ने मांगी माफीमॉडल कुछ ऐसा पहन फ्लाइट में पहुंची कि क्रू मेंबर को देनी पड़ी अपनी जैकेट, फिर एयरलाइंस ने मांगी माफी

Comments
English summary
patna lnjp airport spicejet direct flight for patna to surat
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X