बिहार न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

बिहारः प्रदेश की चार प्रमुख नदियों में जलस्तर बढ़ने से बाढ़ का खतरा, अगले दो दिन तक हो सकती है बारिश

Google Oneindia News

पटना। प्रदेश में लगातार बारिश होने के कारण कई जिलों में बाढ़ के हालात उत्पन्न हो रहे हैं। राज्य की लगभग सारी नदियों का जलस्तर दिन-प्रतिदिन बढ़ रहा है। बक्सर जिले में गंगा का पानी ऊपर चढ़ने लगा है। मौसम विभाग ने अगले दो दिनों तक प्रदेश में बारिश की आशंका जताई है। नेपाल के जलग्रहण क्षेत्रों में लगातार बारिश से महानंदा, बागमती, कमाल बलान एवं कोसी खतरे के निशान को पार कर गईं हैं। इससे बाढ़ का खतरा और बढ़ सकता है।

patna four major river crossed water limit flood may in districts

विभिन्न नदियों के नेपाल स्थित जलग्रहण क्षेत्रों में अगले दो दिन में 10 से 30 सेमी बारिश के आसार के चलते उत्तर बिहार की अधिकतर नदियों के जलस्तर में बढ़ोत्तरी की आशंका है। इस दौरान राज्य में कई स्थानों पर करीब 50 मिमी से अधिक बारिश हुई है। कोसी, बागमती, कमला बलान एवं महानंदा सोमवार को भी खतरे के निशान से ऊपर बह रही थीं। बता दें कि महानंदा नदी ढेंगराघाट में 105 सेमी तो पूर्णिया में 52 सेमी ऊपर बह रही है।

कमला बलान का जलस्तर जयनगर और झंझारपुर में लाल निशान से ऊपर है। हालांकि रविवार की तुलना में पानी थोड़ा नीचे आया है। फिर भी जयनगर में 30 सेमी और झंझारपुर में पांच सेमी लाल निशान से ऊपर के स्तर पर है। ढेंग पुल के पास बागमती का जलस्तर 39 सेमी और रून्नीसैदपुर में 66 सेमी ऊपर है। बेनीबाद में भी 20 सेमी ऊपर है।

नेपाल स्थित जलग्रहण क्षेत्र में अगले 48 घंटे के दौरान बारिश की चेतावनी है। इसलिए बागमती किनारे के इलाकों को अलर्ट किया गया है। कोसी नदी का डिस्चार्ज बढ़ा है। पूर्वानुमान के हिसाब से तटवर्ती इलाकों में निगरानी बढ़ाने के लिए कहा गया है। बराज के पास डिस्चार्ज करीब डेढ़ लाख क्यूसेक है। बसुआ में कोसी खतरे के निशान से 43 सेमी ऊपर है। जबकि, बालतारा में 60 सेमी ऊपर बह रही है।

UP में आज कहीं-कहीं हो सकती है भारी बारिश, 5 जुलाई तक जताई आकाशीय बिजली गिरने की आशंकाUP में आज कहीं-कहीं हो सकती है भारी बारिश, 5 जुलाई तक जताई आकाशीय बिजली गिरने की आशंका

Comments
English summary
patna four major river crossed water limit flood may in districts
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X