बिहार न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

बिहारः 13 विश्वविद्यालयों में खाली है 4638 असिस्टेंट प्रोफेसर की सीट, बहुत जल्द आने वाली है भर्ती

Google Oneindia News

पटना। बिहार में असिस्टेंट प्रोफेसर के अभ्यर्थियों का इंतजार अब बहुत जल्द खत्म होने वाला है। प्रदेश में काफी लंबे समय से विश्वविद्यालयों में सहायक प्राध्यापक के खाले पड़े पदों को जल्द ही भरा जाएगा। बता दें कि राज्य के 13 विश्वविद्यालयों में कुल 52 अलग-अलग विषयों के 4638 खाली पदों पर सहायक प्राध्यापकों की नियुक्ति को लेकर शिक्षा विभाग ने विश्वविद्यालय सेवा आयोग को सिफारिश भेज दी है। आचार संहिता से पहले निर्देश मिलने के बाद आयोज जल्द ही खाली पदों को लेकर विज्ञापन जारी करेगा। इसके बाद अभ्यर्थी विषय के अनुसार आवेदन कर सकेंगे।

patna 4638 jobs for assistant professor in 13 universities

राजभवन के निर्देश के मुताबिक मनोविज्ञान में सबसे अधिक 424 पद खाली हैं। जबकि अर्थशास्त्र में 368 पद, इतिहास में 316 पद, हिन्दी में 292 पद, अंग्रेजी में 253 पद जबकि भूगोल में 142 पद खाली हैं। बता दें कि शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने पदभार ग्रहण करने के साथ ही लंबित फाइलों का निपटारा कर माध्यमिक निदेश के जरिये राज्य विश्वविद्यालय सेवा आयोग को अधियाचना भेज दी है।

वहीं आयोग के चेयरमैन डॉ. राजवर्धन आजाद ने अधियाचना मिलने की पुष्टि की है। बता दें कि आयोग काफी लंबे समय से इंतजार कर रहा था कि विज्ञापन निकाला जाए। इसलिए उम्मीद है कि इस माह के आखिरी सप्ताह तक विज्ञापन निकाल दिया जाएगा।

आपको बता दें कि बाकी 45 विषयों में खाली पद तीन अंकों से भी कम हैं। सबसे अधिक 856 पदों पर ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय में बहाली होगी। वीकेएसयू आरा में 428, मौलाना मजहरुल हक अरबी-फारसी विवि में 2 बहाली होगी। वहीं मगध विव बोधग्या में 381, पूर्णिया विवि में 213, पटना विश्वविद्यालय में 273, तिलकमांझी विवि भागलपुर में 276 पदों पर बहाली होगी।

एलएमएनयू दरभंगा में 856, बीएनमंडल विवि मधेपुरा में 377, केएसडीएसयू दरभंगा में 192, पाटलिपुत्र विवि पटना में 462 पदों पर बहाली होगी। इसके अलावा बीआरए बिहार विवि, मुजफ्फरपुर में 603, मुंगेर विवि मुंगेर में 245, जयप्रकाश विवि छपरा में 319 नियुक्तियां होनी है।

बिहार: प्रत्याशी चुनाव प्रचार में 10 हजार से ज्यादा नकदी नहीं खर्च कर सकते, पहली बार विधानसभा क्षेत्रों में कोविड-19 कोषांगबिहार: प्रत्याशी चुनाव प्रचार में 10 हजार से ज्यादा नकदी नहीं खर्च कर सकते, पहली बार विधानसभा क्षेत्रों में कोविड-19 कोषांग

Comments
English summary
patna 4638 jobs for assistant professor in 13 universities
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X