कलयुगी मां-बाप करवाते थे बेटी से गंदा काम, युवती का दर्द सुनकर कांप जाएगी रूह
समस्तीपुर, 1 जुलाई 2022 । बिहार में आए दिन अपराध जगत से विभिन्न प्रकार की खबरें देखने को मिल ही जाती हैं। प्रदेश में बढ़ते अपराध पर लगाम लगाने में सरकार नाकाम साबित हो रही है। वहीं अब बिहार के समस्तीपुर ज़िले से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे पढ़कर कांप आपकी रूह कांप जाएगी।

रोज़ाना 25 लोग करते हैं गंदा काम
एक युवती ने वीडियो के ज़रिए अपनी आप बीती सुनाई है। युवती ने वीडियो बनाते हुए अपने मां - बाप पर भी गम्भीर आरोप लगाए हैं। युवती का आरोप है कि रोज़ उसके साथ 25 लोग रेप करते हैं। इसमें पूर्व मुखिया और पुलिस भी शामिल है। पैसों की तंगी की वजह से उसकी मां घर में ही शराब बेचती है । मां और बाप दोनों मिल कर जबरदस्ती देह व्यापार करवाते हैं। रोज़ाना 20 से 25 लोग उसके घर आते हैं और रेप करते हैं।

'मैं बहुत ही तकलीफ में ज़िंदगी गुज़ार रही हूं'
युवती ने मदद की गुहार लगाते हुए कहा है मुझे बचा लीजिए मैं बहुत ही तकलीफ में ज़िंदगी गुज़ार रही हूं। कोई मेरी मदद करने वाला नहीं है। मां और बाप जबरन मेरा रेप करवाते हैं और चाचा भी मेरा रेप करते हैं। मना करने पर सभी लोग मेरी बेरहमी से पिटाई करते हैं। अगर आप लोग मेरी मदद नहीं करेंगे तो सब लोग मिल कर मुझे मार देंगे।

मामले की जांच में जुटी स्थानीय पुलिस
यह पूरा मामला समस्तीपुर ज़िले के एक गांव का बताया जा रहा है। यह गांव सिंघिया थाना क्षेत्र में पड़ता है। वहीं इस पूरे मामले में स्थानीय पुलिस से जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि मीडिया के ज़रिए मामला संज्ञान में आया है। पीड़ित लड़की की जानकारी जुटाई जा रही है और पूरे मामले की जांच हो रही है। इसमें जो भी दोषी होंगे उस पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। अगर पुलिस की संलिप्तता पाई गई तो उस पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें : बिहार में खेला शुरू, प्रदेश की सबसे बड़ी पार्टी बनी RJD, दूसरे पायदान पर पहुंची BJP, क्या पलटेगी बाज़ी ?