बिहार न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

उत्तर बिहार में बाढ़ में डूबने से 18 लोगों की मौत, पूर्वी चंपारण में सबसे अधिक मौतें

Google Oneindia News

पटना। बिहार के कई इलाकों में बाढ़ की समस्या गंभीर होती जा रही है। सोमवार को उत्तर बिहार में बाढ़ और बरसात के पानी में डूबने से नौ बच्चों सहित 18 लोगों की मौत हो गई। पूर्वी चंपारण में सबसे अधिक मौतें हुई हैं, जहां सात लोगों की जान चली गई। वहीं मधुबनी और दरभंगा में चार-चार और मुजफ्फरपुर में तीन लोगों की डूबने से मौत हो गई।

Recommended Video

Bihar के सारण में बाढ़ से प्रभावित हुए 71 गांव, मदद में जुटी NDRF की टीम | वनइंडिया हिंदी
north bihar 18 people died due to drowned in flood water

पूर्वी चम्पारण के चकिया स्थित बांसघाट गांव में अंतिम संस्कार से लौट कर नहाने के दौरान पांच लोग डूब गए। मृतकों की पहचान सुजीत राय व रूपनेश राय के रूप में हुई, जो उत्तरी गवन्द्रा पंचायत स्थित धर्मपुर गांव के रहने वाले थे। वहीं तीन को ग्रामीणों के सहयोग से बचा लिया गया। एक अन्य का इलाज निजी अस्पताल में किया जा रहा है। रूपनेश पूर्णिया व सुजीत दरभंगा से कुछ दिन पूर्व ही अपने गांव लौटे थे।

वहीं एक मछली मारने के दौरान बाढ़ के पानी में डूबने से एक युवक की मौत हो गई। मृतक युवक की पहचान बंजरिया प्रखंड की बंजरिया पंचायत के लक्ष्मण चौक निवासी अलबख्श मियां (17) के रूप में हुई है। रामगढ़वा की बेला पंचायत के पंचभिडि़या गांव में बाढ़ के पानी में नहाने के दौरान कजली कुमारी (8) की मौत डूबने से हो गयी, जबकि एक अन्य बच्ची प्रतिमा कुमारी को बेहोशी की हालत में निकाला गया।

north bihar 18 people died due to drowned in flood water

मुफस्सिल थाने के हनुमानगढ़ी कॉलोनी के मदन चन्द्र दास की शौच करने जाने के दौरान बाढ़ के पानी में डूबने से मौत हो गयी। वहीं सिहुलिया में विपिन सिंह भी बाढ़ के पानी में डूब मरे। इधर, केसरिया के बथना गांव के मो. इशराफिल(12) की बाढ़ के पानी में डूबने से मौत हो गयी।

इधर मधुबनी में डूबने से चार लोगों की मौत हो गयी। इसमें दो लोगों की बासोपट्टी और दो की बेनीपट्टी में डूबने से मौत हुई। बासोपट्टी के खौना गांव में विमला नदी में नहाने के दौरान डूबने से आरती कुमारी (15) की मौत हो गई है। सिरियापुर के बछराजा नदी में नहाने के दौरान डूबने से विक्की कुमार (12) की मौत हो गई है। बेनीपट्टी के गुलरिया टोल में अमीरी सहनी (65)व अरेर थाना के अंकुली गांव के आरती कुमारी (18) की मौत बाढ़ के पानी में डूबने से हो गई।

north bihar 18 people died due to drowned in flood water

दरभंगा के जाले प्रखंड के मुरैठा में खिरोई नदी में डूबने से देवचंद्र चौपाल (18) की मौत हो गई। बहादुरपुर के उघरा महापारा गांव में बाढ़ के पानी में डूबने से पैक्स अध्यक्ष अवधेश यादव के पुत्र अभिषेक कुमार (15) की मौत हो गई। इधर, कुशेश्वरस्थान पूर्वी प्रखंड के अर्थुआ गांव में नहाने के दौरान चार बच्चे बाढ़ के पानी में डूब गये।

इसमें दो ब्रह्मदेव राय की पुत्री शांति कुमारी (12) और मनोज राय के पुत्र दीपक कुमार (9) की मौत हो गई। वहीं धनकौल गांव में भैंस धोने के क्रम में प्रगतिशील किसान अब्दुल मालिक(60) डूब गए। उनकी तलाश जारी है।
मुजफ्फरपुर के तुर्की ओपी के लदौरा चौक स्थित पोखर में डूबने से राजेश पासवान (40) की मौत हो गई। वह शौच के लिए गया था।

इधर, गायघाट के बेरूआ में बाढ़ के पानी में डूबने से सुशील मलिक की पुत्री शिवानी कुमारी (13) की मौत हो गई।वहीं बंदरा प्रखंड में बागमती की बाढ़ में डूबने से एक अधेड़ की मौत हो गई। उसकी पहचान बंदरा के गोनू सहनी के रूप में हुई। परिजनों का बताया कि मछली पकड़ने के दौरान व बाढ़ के पानी में डूब गया था।

मध्‍य प्रदेश में भीषण सड़क हादसा, 3 बच्‍चों सहित 8 लोगों की दर्दनाक मौतमध्‍य प्रदेश में भीषण सड़क हादसा, 3 बच्‍चों सहित 8 लोगों की दर्दनाक मौत

Comments
English summary
north bihar 18 people died due to drowned in flood water
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X