बिहार न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

NCRB डाटाः हनीमून किडनैपिंग से लेकर दंगे में बिहार कहीं टॉप पर तो कहीं नंबर दो पर

Google Oneindia News

पटना। नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो ( एनसीआरबी ) ने देश के राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के लिए साल 2017 में हुए अपराध के आंकड़े जारी किए हैं। इस बार भी उत्तरप्रदेश अपराध के मामले में लगातार तीसरी बार पहले नंबर पर रहा। इसके अलावा शादी के लिए लड़कियों का अपहरण में भी उत्तर प्रदेश शीर्ष पर है। जबकि बिहार आंकड़ों के मुताबिक दंगों के मामले में नंबर वन पर है। वहीं हनीमून किडनैपिंग के लिए बिहार दूसरे नंबर पर है।

NCRB data bihar number one in riots and second number in honeymoon kidnapping

एनसीआरबी द्वारा जारी किए गए आंकड़े के मुताबिक साल 2017 में उत्तर प्रदेश में हनीमून किडनैपिंग के 12382 मामले हैं तो बिहार में 4777 मामले दर्ज किए गए हैं। बिहार में वर्ष 2017 में दंगों के कुल 11,698 मामले दर्ज हैं तो वहीं यूपी में यह आंकड़ा 8,990 है। इसके बाह महाराष्ट्र तीसरे नंबर पर है। साल 2017 के अलावा 2016 में भी बिहार दूसरे राज्यों के मुकाबले बिहार में सबसे ज्यादा दंगे के मामले दर्ज किए गए हैं।

NCRB data bihar number one in riots and second number in honeymoon kidnapping

साल 2017 में बिहार में दुष्कर्म के 605 मामले दर्ज किए गए हैं और यह देश में 13वें नंबर पर रहा। जबकि उत्तर प्रदेश दुष्कर्म के मामले में भी शीर्ष पर है। दुष्कर्म की कोशिश के मामले में बिहार छठे नंबर है तो वहीं पश्चिम बंगाल शीर्ष पर है। हत्या के आंकड़ों की बात करें तो साल 2017 में उत्तर प्रदेश पहले नंबर पर है। यूपी में 4324 हत्या के मामले दर्ज किए गए हैं। बिहार हत्या की घटनाओं के मामले में दूसरे नंबर पर है।

महिलाओं के साथ छेड़खानी और यौन उत्पीड़न के मामले में भी उत्तर प्रदेश पहले नंबर पर है। जबकि बिहार 25वें और 18 वें स्थान पर है। बिहार में साल 2017 में छेड़खानी के केवल 42 मामले दर्ज किए गए हैं। इसके अलावा फिरौती के लिए अपहरण के मामले में बिहार सातवें नंबरपर है। साल 2017 में फिरौती के लिए अपहरण करने के 42 मामले दर्ज किए गए हैं।

यह भी पढ़ेंः NCRB ने जारी किए अपराध के आंकड़े, पहले पायदान पर उत्तर प्रदेश

Comments
English summary
NCRB data bihar number one in riots and second number in honeymoon kidnapping
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X