बिहार न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

बिहार: सैकड़ों नक्सलियों ने किया भाजपा MLC के घर पर हमला, आगजनी, चाचा की हत्या

Google Oneindia News

औरंगाबाद। बिहार के औरंगाबाद में 500 की संख्या में नक्सलियों ने एमएलसी के घर हमला बोल चाचा की हत्या कर दी। एमएलसी के घर के बाहर खड़ी 6 बड़ी गाड़ियों समेत कई गाड़ियों को फूंक दिया। नक्सलियों ने निर्माणाधीन सामुदायिक भवन को भी उड़ा दिया। एक बढ़ई के दुकान को भी जला दिया। यह घटना देव थाना क्षेत्र में गोदाम पर शनिवार की देर रात घटित हुई है जहां नक्सलियों ने जमकर तांडव मचाया और बीजेपी एमएलसी राजन कुमार सिंह के चाचा नगेंद्र सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी यह घटना लेवी की मांग को लेकर की गई है।

नक्सलियों ने गांव को किया तबाह

नक्सलियों ने गांव को किया तबाह

जिले के देव थाना क्षेत्र से महज 1 किलोमीटर की दूरी पर स्थित सुदी बिगहा गांव में नक्सलियों ने बड़ा हमला किया है। नक्सलियों ने गांव में लैंडमाइंस विस्फोट करते हुए कई घरों पर जमकर गोलियां बरसाईं।
नक्सलियों के अचानक हुए हमले को लोग जब तक लोग समझ पाते तबतक वहां सबकुछ उजड़ चुका था। नक्सलियों ने गांव के ही नरेंद्र सिंह को गोलियों से छलनी कर दिया जिससे उनकी मौत हो गई। मृतक नरेंद्र सिंह बिहार विधान पार्षद राजन कुमार सिंह के चाचा है।

फूंक दी कई गाड़ियां

फूंक दी कई गाड़ियां

नक्सलियों ने इस दौरान नरेंद्र सिंह के दरवाजा पर लगे तीन ट्रैक्टर को फूंक दिया है। देव सुदी बिगहा में हमला करने के बाद नक्सलियों का जत्था देव - केताकी मुख्य मार्ग गोदाम पर बस संचालक सुनील कुमार सिंह के 4 बड़ी बस, 1 टेकर, 1 मारुति इको गाड़ी, 1 बाइक को भी फूंक दिया है। नक्सलियों ने इस दौरान जमकर फायरिंग और नारेबाजी भी की है। औरंगाबाद जिले के देव थाना से महज 1 किलोमीटर की दूरी पर सुदी बिगहा गोदाम मोड़ के नजदीक देव थाना के दफादार धनंजय सिंह का घर फूंक दिया है और वहां पास में ही मौजूद देव हाजी साहब के मकान में बने कृष्णा मिस्त्री के फर्नीचर के दुकान को भी फूंक दिया है। इस अगलगी में लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गई है।

सीआरपीएफ ने संभाला मोर्चा

सीआरपीएफ ने संभाला मोर्चा

देव थाना के सुदी बिगहा मोड़ के पास हुए नक्सली हमला की सूचना जैसे ही सीआरपीएफ को लगी। सीआरपीएफ और देव थाना की सीआईटी टीम ने मौके पर पहुंचकर मोर्चा संभाला और नक्सलियों के साथ जमकर मुठभेड़ किया। सूचना के अनुसार, सीआरपीएफ 153 बटालियन ने जब मोर्चा संभाला तो नक्सलियों के पांव उखड़ गए और नक्सली फायरिंग करते हुए दक्षिण दिशा की ओर भाग खड़े हुए।

मौके पर पहुंची अग्निशमन की गाड़़ी

मौके पर पहुंची अग्निशमन की गाड़़ी

हमले में नक्सलियों ने दस वाहन को फूंक दिया है। वाहन धू-धू कर जल उठा। उसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने अग्निशमन की गाड़ी को वहां बुलाया। जबतक अग्निशमन की गाड़ी आग बुझा पाती तब तक सबकुछ खाक हो गया था। नक्सलियों के हमले से जहां एक व्यक्ति की मौत हो गई है। वहीं दस वाहन फूंके जाने के बाद नक्सली भाग खड़े हुए है। मौके पर जिले के आलाधिकारी सहित सीआरपीएफ के कमांडेंट सौरभ चौधरी दल बल के साथ पहुंच गए।

नक्सली हमले के बाद सुदी बिगहा गांव पहुंचे भाजपा नेता और पूर्व सहकारिता मंत्री रामाधार सिंह ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए पुलिस की कार्यशैली पर बड़ा सवाल किया है। उन्होंने औरंगाबाद पुलिस को इस घटना का जिम्मेवार बताते हुए कहा कि पुलिस चाहती तो इस घटना को रोका जा सकता था।

इसे भी पढ़ें: 2018 में बिहार की राजनीति, तेजस्वी के 'जोर' से कुशवाहा के 'तोड़' तकइसे भी पढ़ें: 2018 में बिहार की राजनीति, तेजस्वी के 'जोर' से कुशवाहा के 'तोड़' तक

Comments
English summary
Naxal attack on MLC house in Bihar, uncle murdered
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X