बिहार न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

नवादाः पहले बेटे ने कोरोना के चलते तोड़ा था दम, अब पिता की हो गई मौत

Google Oneindia News

नवादा। बिहार में कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला बिहार के नवादा जिले का है, जहां कोरोना वायरस के चलते एक पटना में इलाज करा रहे अशोक प्रसाद की मौत हो गई। बीते 18 जून को मृतक अशोक प्रसाद के 22 वर्षीय बेटे राजीव की भी पटना में इलाज के दौरान मौत हो गई थी। राजेन्द्र नगर मोहल्ला निवासी अशोक प्रसाद के बेटे की मौत के बाद उनके संपर्क में आए सभी लोगों का सैंपल लिया गया था। उनके परिवार के कुल 5 लोग और दोस्त सहित मोहल्ले से अबतक 11 लोग पॉजिटिव निकल चुके हैं। जिनमें मृतक के पिता अशोक प्रसाद भी शामिल थे।

nawada father and son died due to coronavirus

अचानक अशोक प्रसाद की तबीयत खराब हो गई तो उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में लाया गया, जहां से बाद में उन्हें पावापुरी मेडिकल अस्पताल रेफर किया गया था। वहां हालात खराब होने पर उन्हें पटना रेफर किया गया। इलाज के दौरान रविवार की सुबह उनकी मौत हो गई। नवादा सिविल सर्जन विमल प्रसाद सिंह ने उनकी मौत की पुष्टि की।

लगातार लगातार दो मौत मौत की सूचना मिलते ही इलाके में हड़कंप मच गया है। एहतियात के तौर पर मोहल्ले वालों ने अपने आप को सेल्फ क्वारेंटिन कर लिया है। वार्ड पार्षद के निर्देश पर सभी दुकानें को अविलंब बंद करा दिया गया। लोगों ने खुद से ही अपने गलियों को सील कर दिया। इलाके में हर व्यवसायिक प्रतिस्ठान बंद हो गए हैं।ॉ

मौके पर मौजूद नवादा जिलाधिकारी यशपाल मीणा ने नवादा सिविल सर्जन को आदेश दिया कि पूरे मोहल्ले में डोर टू डोर कैंपेन चला कर इलाके में संदिग्धों की पहचान की जाए। पूरे वार्ड को लगातार सैनेटाइज करने का भी निर्देश दिया। इसके साथ ही उन्होंने सभी लोगों से यह अपील की अगर किसी में कोरोना के लक्षण है तो वह जांच के लिए सदर अस्पताल जरूर जाएं। साथ ही साथ इलाके में हो रहे हर प्रकार की गतिविधि को बंद करने का आदेश दिया।

कोरोना का कहर जारी, 24 घंटों में सामने आए 19,459 नए मामले, 380 लोगों की हुई मौतकोरोना का कहर जारी, 24 घंटों में सामने आए 19,459 नए मामले, 380 लोगों की हुई मौत

Comments
English summary
nawada father and son died due to coronavirus
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X