बिहारः पहले बड़े भाई ने रेप किया और किया निकाह फिर छोटे भाई ने विदाई के बहाने किया गंदा काम
नरकटियागंज। बिहार के नरकटियागंज जिले में इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक महिला अपने साथ हुए दो-दो बार रेप की शिकायत को लेकर थाने पहुंची। एक भाई ने पहले उसका रेप किया फिर पंचायत के दबाव में आकर शादी कर ली। इसके बाद दूसरे भाई ने भी विदाई कराने के बहाने उसके साथ रेप किया। पूरा मामला नरकटियागंज जिले के शिकारपुर थाना क्षेत्र के एक गांव का है। पीड़िता की फरियाद जब शिकारपुर थाने ने नहीं सुनी तो वह न्यायालय जा पहुंची।

न्यायालय ने कोर्ट परिवाद दायर किया तो थाने में आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। हालांकि दोनों भाई अभी भी बाहर घूम रहे हैं और पीड़िता न्याय के लिए भटक रही है। अपनी शिकायत में पीड़िता ने बताया कि दो साल से धुमनगर गदीयानी टोला निवासी चंगेज खां उसके साथ शारीरिक संबंध बनाने के लिए छेड़ता रहता था, जिसके चलते उसने स्कूल जाना बंद कर दिया। कुछ दिन बाद वह गांव में सिलाई सीखने जाने लगी।
इसके बाद जब चंगेज को इस बात की जानकारी हुई तो वह हथियार के साथ सिलाई केंद्र पर पहुंचा और धमकाने लगा, जिसकी शिकायत उसने उस वक्त शिकारपुर पुलिस से की थी। इसके बाद पुलिस युवक को पकड़ने के लिए गई तो वह फरार हो गया था। इसके बाद 4 अप्रैल 2020 को वह अपनी पड़ोस में रहनी वाली लड़की के साथ सिलाई केंद्र जा रही थी। धोखे से वह लड़की उसे अपने घर ले गई और कमरे में बंद कर दिया। उस कमरे में चंगेज खां पहले से मौजूद था।
इसके बाद चंगेज ने उसके साथ रेप किया और घटना के बारे में किसी को भी ना बताने की धमकी दी। जब पीड़िता ने घरवालों को घटना की जानकारी दी तो परिवार के लोग आरोपित के घर पहुंचे। जहां पंचायत में फैसला हुआ कि चंगेज उससे निकाह करेगा। 11 मई को रेप पीड़िता और आरोपित का निकाह पढ़ा गया लेकिन वह उस वक्त ससुराल नहीं जा सकी। पीड़िता ने बताया कि निकाह के बाद उसके ससुराल वाले बोले कि घर बन जाने के बाद वह उसको ले जाएंगे।
इस दौरान पीड़िता ने अपने मायके में रहकर मैट्रिक की परीक्षा दी। हालांकि इस दौरान उसका पति उससे मिलने नहीं आया। पीड़िता ने बताया कि इसी बीच चंगेज का भाई अंगेज खां उसके घर पर पहुंचा और बोलने लगा कि तुम्हारी विदाई के लिए उसके घरवाले नहीं आएंगे क्योंकि उसके भाई ने यह शादी दबाव में की है। इस दौरान वह रात में वहीं रुक गया और विदाई कराने के नाम पर उसका रेप किया।
जाते वक्त उसने भी धमकी दी कि अगर किसी को घटना के बारे में बताया तो कहीं की नहीं रहोगी। वहीं प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक सह थानाध्यक्ष, शिकारपुर संदीप गोल्डी ने बताया कि मामला संज्ञान में नहीं था। पीड़िता से शुक्रवार को मुलाकात हुई है। उसका बयान लिया गया है। केस के अनुसंधानक से पूछताछ की जा रही है। बहुत जल्द मामले के सभी आरोपितों को गिरफ्तार किया जाएगा।
हरदोई:
किशोर
ने
ममेरी
बहन
से
किया
रेप,
हालत
बिगड़ने
पर
घर
के
बाहर
छोड़कर
भागा