नाबालिग को अगवा कर कुख्यात पप्पू सिंह ने मंदिर में बंदूक की नोंक पर भरी मांग, 20 दिन तक साथ रखने के बाद छोड़ गया
पटना। बिहार के भागलपुर में एक नाबालिग को अगवा कर शादी करने और फिर छोड़ देने का मामला सामने आया है। अगवा करने वाला कोई और नहीं बल्कि भागलपुर दियारा में आतंक का प्रयाय बन चुका कुख्यात अपराधी पप्पू सिंह है और उसने बंदूक की नोंक पर नाबालिग की मांग भरी। उसने इसकी फोटो भी सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। 20 दिन बाद नाबालिग को पप्पू सिंह की कैद से मुक्त करा लिया गया है। नाबालिग के घर लौटने पर जहां परिजनों ने राहत की सांस ली है वहीं पप्पू सिंह और उसके गुर्गों की गिरफ्तारी पुलिस महकमे के लिए चुनौती बनी हुई है। पुलिस ने पीडि़ता का 164 के तहत बयान दर्ज कर लिया है और आरोपियों के गिरफ्तारी के लिए दबिश शुरू कर दी है। विस्तार से जानिए पूरा मामला

बंदूक के बल पर मांग भर नाबालिग को लेकर दिल्ली आ गया पप्पू सिंह
जानकारी के मुताबिक बीते 18 अप्रैल को पप्पू सिंह ने सन्हौला थाना क्षेत्र के दोगच्छी गांव से तेरह साल की नाबालिग रोली (बदला हुआ नाम) को शादी की नियत से उठा ले गया। उसी दिन रात को वो रोली को मंदिर ले गया और फिर बंदूक की नोंक पर उसकी मांग भरी। उसके साथ उसके गुर्गे भी मौजूद थी जो मांग भरने के दौरान अंधेरे होने पर टॉर्च की रोशनी दे रहे थे। इतना हीं नहीं दहशत फैलाने के उद्देश्य से बकायदा हथियार के बल पर हुए शादी की फोटो पप्पू सिंह ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। जबरन शादी करने के बाद पप्पू सिंह रोली को लेकर दिल्ली गया और लगभग 20 दिन तक बंधक बनाकर शारीरिक संबंध बनाए।

पुलिस की दबिश बढ़ी तो भागलपुर लाकर छोड़ गया पप्पू सिंह
जब पुलिस की दबिश बढ़ने लगी तो बीते सोमवार को पप्पू सिंह दिल्ली से वापस घोघा रेलवे स्टेशन आया और दियारा के रास्ते रोली को अपने घर छोड़कर वापस भाग गया। इसके बाद पप्पू सिंह की पत्नी ने पुलिस को खबर दी। सूचना पर पुलिस बल मौके पर पहुंची और नाबालिग को बरामद किया।
इसे भी पढ़ें-बेटी ने सुनाई पिता की हैवानियत की कहानी, पीरियड में बाथरूम का दरवाजा तोड़ किया रेप

पप्पू सिंह के खौफ से परिजन गांव छोड़ कर चले गए
अपहरण की घटना के बाद पप्पू सिंह के दहशत से घर के लोग गांव से बाहर रिश्तेदार के घर चले गये और जब पूर्णिया सरसी में रह रहे उनके पिता बलवंत सिंह (काल्पिनक नाम) को इनकी जानकारी मिली तो उन्होंने पप्पू सिंह और उनके साथियों के खिलाफ सन्हौला थाना में नामजद एफआईआर दर्ज कराई। बेटी की बरामदगी के बाद पिता आरोपियों को सजा दिलाने के लिए अंतीम दम तक संघर्ष करने की बात कही। वहीं अपहर्ताओं के चंगुल से मुक्त हुई लडकी अपने पिता के साथ रहने की इच्छा व्यक्त की है। पुलिस रोली को मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल लाई और इसके बाद कोर्ट में उसका 164 का बयान रिकार्ड कराया गया।

पप्पू सिंह के आतंक के सामने कोई मुंह नहीं खोलता
अपराध व आपसी रंजिश के लिए वर्षों से चर्चित रहा गांव दोगच्छी (ताडर ) निवासी अपराधी पप्पू सिंह 2007 से ही अपराध की दुनिया में सक्रिय रहा है। पप्पू सिंह पर सन्हौला, अमडंडा सहित नवगछिया के विभिन्न थानों में एक दर्जन से अधिक हत्या, लूट, रंगदारी और राहजनी के मामले दर्ज है। पप्पू सिंह के खौफ का यह आलम है कि उसके खिलाफ कोई भी मुंह नहीं खोलना चाहता जिसके कारण उसका मनोबल लगातार बढ़ता जा रहा है।
इसे भी पढ़ें- भाभी और देवर के बीच थे 'गंदे रिश्ते', पति को लगी भनक तो कत्ल कर कुंए में फेंका
अधिक बिहार समाचारView All
जीवनसंगी की तलाश है? भारत मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें - निःशुल्क रजिस्ट्रेशन!