बिहारः मंत्री सम्राट चौधरी ने विधानसभा अध्यक्ष से कहा- व्याकुल होने की जरूरत नहीं है, बिफर गए विजय सिन्हा
पटना। बुधवार को बिहार विधानसभा में एक हैरान कर देने वाली परिस्थिति उस वक्त बन गई जब नीतीश सरकार के पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी ने विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा पर टिप्पणी की। दरअसल, बुधवार को कार्यवाही के दौरान पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी सवालों का जवाब दे रहे थे। सवाल भी उन्हीं के पार्टी के विधायक विनय बिहारी ने पूछा था। इसी बीच विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा ने सम्राट चौधरी से कहा कि उनके विभाग से ऑनलाइन जवाब पूरे दाखिल नहीं हुए हैं।

इस पर सम्राट चौधरी ने कहा कि उन्होंने 16 में से 14 सवालों के जवाब ऑनलाइन दे दिये हैं। इस पर विजय सिन्हा ने कहा कि उनके विभाग से सुबह 9 बजे तक 16 में से 11 जवाब ही आए थे जो कि 69 फीसदी है। इस दौरान मंत्री सम्राट चौधरी 14 सवालों के जवाब ऑनलाइन देने की बात कहते हुए अड़े रहे। इसी बीच उन्होंने स्पीकर से कह दिया कि व्याकुल नहीं होना है, जिसपर विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा ने कड़ी आपत्ति जताई और सम्राट चौधरी से व्याकुल शब्द वापस लेने को कहा। लेकिन सम्राट चौधरी नहीं माने।
इसके अलावा सम्राट चौधरी ने यह भी कह दिया कि 'अध्यक्ष जी, सदन ऐसे नहीं चलेगा।' जाहिर है कि सदन के अध्यक्ष पर इस तरह कि टिप्पणी मर्यादा के उलट थी। इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष विजय चौधरी ने बिहार विधानसभा को 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया।
बिहार लौटने वाले यात्रियों को दिखानी होगी कोरोना रिपोर्ट, स्कूलों को लेकर सरकार ले सकती है फैसला