बिहार न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

बिहारः कोरोना के बाद बाढ़ बनी लाखों लोगों के लिए आफत, सभी नदियां खतरे के निशान से ऊपर

Google Oneindia News

पटना। नेपाल में हो रही बारिश के चलते खतरे के निशान से ऊपर बह रहीं नदियां उत्तर बिहार के जिलों में तबाही मचा रही हैं। बागमती, लखनदेई और गंडक के अलावा कई छोटी-छोटी नदियां लाल निशान से ऊपर पहुंच चुकी हैं। चपारण, तिरहुत और मिथलिांचल के लगभग पांच दर्जन से अधिक गांव टापू बन चुके हैं और उनमें पानी तेजी से फैल रहा है। इस दौरान बांध और तटबंध टूटने का सिलसिला जारी है। मधुबनी जिले में एक और पूर्वी चंपारण में दो तटबंध टूट गए।

Recommended Video

Bihar के Purnia में कनकई नदी का बढ़ रहा जलस्तर, ऊंचे स्थान पर शरण ले रहे लोग | वनइंडिया हिंदी
madhubani darbhanga west champaran villagers are disturbed from flood

जबकि दरभंगा में नए पुल का एक हिस्सा कमला नदी में बह गया। वहीं समस्तीपुर में बारिश के दौरान घर गिरने से एक महिला की मौत हो गई। जानकारी मिल रही है कि सीतामढ़ी मे बाढ़ के पानी में डूबने से दो लोगों की मौत हो गई। जबकि मधुबनी में एक बुजुर्ग पानी में बह गया। इसके अलावा बगहा शहर में एक मगरमच्छ बहकर आ गया।

पश्चिम चंपारण जिले के मधुबनी, भितहां, पिपरासी और ठकराहां प्रखंड के दो दर्जन गांव जलमग्न हो गए हैं। लोग ऊंचे स्थानों पर रह रहे हैं। नौतन और योगापट्टी प्रखंड के दियारे में गंडक की तबाही जारी रही। धारमहुई में मसान नदी का तेज कटाव जारी रहा। गंडक का जलस्तर 2.73 लाख क्यूसेक पर पहुंच गया है। गंडक बराज के सभी फाटक पूरी तरह उठा दिए गए हैं। अभियंताओं की टीम कैंप कर रही है।

madhubani darbhanga west champaran villagers are disturbed from flood

मुजफ्फरपुर के 12 सौ घरों में घुसा बागमती का पानी
मुजफ्फरपुर में बागमती, लखनदेई, गंडक, बूढ़ी गंडक समेत अन्य नदियों का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। बागमती का पानी औराई के 12 सौ घरों में घुस गया है। बता दें कि मधुबनी में एनएच-104 पर कई जगह बाढ़ का पानी चढ़ गया है। इस कारण जिला मुख्यालय से मधवापुर प्रखंड का संपर्क टूट गया है। अब मधवापुर के लोगों को मधुबनी जाने के लिए सीतामढ़ी के चोरौत होते हुए सफर करना पड़ रहा है।

दरभंगा के कुशेश्वरस्थान पूर्वी प्रखंड के दो दर्जन से अधिक गांव पानी से घिर गए हैं। इन गांवों की करीब 50 हजार की आबादी बाढ़ से प्रभावित है। ग्रामीण घर छोड़ कमला बलान तटबंध पर शरण लेने लगे हैं। गौड़ाबौराम प्रखंड के चतरा गांव के 50 घरों में चार से पांच फीट पानी जमा हो गया है।

उत्तर से लेकर दक्षिण तक बारिश का कहर, असम में बाढ़ का तांडव, IMD ने यहां जारी किया अलर्टउत्तर से लेकर दक्षिण तक बारिश का कहर, असम में बाढ़ का तांडव, IMD ने यहां जारी किया अलर्ट

Comments
English summary
madhubani darbhanga west champaran villagers are disturbed from flood
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X