बिहार न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

बिहार में 16 जुलाई से फिर होगा लॉकडाउन, जानें क्या खुलेगा और क्या होगा बंद

Google Oneindia News

पटना। बिहार में कोरोन वायरस के मामले बढ़ते ही जा रही हैं। अभी तक प्रदेश में संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 18 हजार के पार चला गया है। ऐसे में प्रदेश सरकार ने मामले की गंभीरता को देखते हुए फिर से लॉकडाउन लागू करने का फैसला किया है। राज्य में 16 जुलाई से 31 जुलाई तक पूरी तरह से लॉकडाउन लागू कर दिया गया है। मंगलवार को मुख्य सचिव की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में इस फैसले पर सहमति बनी है। उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने ये जानकारी दी है।

Recommended Video

Coronavirus: Bihar में 16 से 31 July तक Complete Lockdown | Covid-19 | वनइंडिया हिंदी
lockdown from 16 to 31st july in state and patient of corona across 18 thousand

लॉकडाउन 16 जुलाई से लगने जा रहा है। इस दौरान इमरजेंसी सेवा को छोड़कर परिवहन सेवा, शॉपिंग मॉल, धार्मिक स्थल पूरी तरह से बंद रहेंगे। वहीं सब्जी और फल की दुकानें सुबह और शाम को खुलेंगी। हालांकि दुकानदारों को इस बात का ध्यान रखना होगा कि सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पूरी तरह पालन हो रहा है या नहीं। प्रदेश की सीमाएं पूरी तरह से सील रहेंगी। बिहार की सीमा में आने-जाने के लिए पास की जरूरत होगी।

प्रदेश भर में सभी अस्पताल और स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े लोगों और कार्यों को पूरी तरह लॉकडाउन में छूट दी गई है। सभी कॉमर्शियल और प्राइवेट संस्थान बंद रहेंगे। सिर्फ फल, सब्जी, अनाज, दूध, मछली आदि के दुकान खुल सकेंगे। हालांकि प्रशासन इनकी होम डिलिवरी की हर संभव व्यवस्था करने का प्रयास करेगा

आवश्यक केंद्र सरकार के अधीन सभी दफ्तर लॉकडाउन के दौरान संपूर्ण रूप से बंद रहेंगे। डिफेंस, पुलिस, पेट्रोल पंप, पोस्ट ऑफिस सहित कुछ कार्यालयों को इस लॉकडाउन से छूट दी गई है। बिहार सरकार के अधीन सभी सरकारी कार्यालय भी लॉकडाउन के दौरान बंद रहेंगे। सिर्फ कुछ विभागों को इससे छूट दी गई है, जिसमें बिजली, पानी, स्वास्थ्य, सिंचाई, खाद्य वितरण, कृषि एवं पशुपालन विभाग शामिल है।

सभी बैंक और एटीएम खुले रहेंगे। होटल, रेस्त्रां या ढाबे खुले रहेंगे। लेकिन वहां खाने की व्यवस्था लॉकडाउन के दौरान नहीं कर सकते. उन्हें सिर्फ पैकिंग की सर्विसेज देनी होगी। रेल, हवाई सफर को मंजूरी दी गई है। हालांकि ऑटो टैक्सी पूरे राज्य में संचालित रहेंगे। इसके अलावा जरूरी सेवाओं के लिए ही प्राइवेट गाड़ियों का संचालन हो सकता है। बाकी सभी ट्रांसपोर्ट सर्विस बाधित रहेगी।

lockdown from 16 to 31st july in state and patient of corona across 18 thousand

प्रदेश में मंगलवार को कोरोना के 1432 नए मरीज मिले। एक दिन में मरीजों की यह सबसे अधिक संख्या है। इससे पहले सोमवार को 1116 और रविवार को 1266 मरीज मिले थे। कोरोना के 12364 मरीज स्वस्थ्य हुए हैं। पटना के 162 संदिग्धों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

पूर्वी चंपारण में 124, बेगूसराय में 114 और नालंदा में 107 संक्रमित मिले हैं। नवादा के 92, भागलपुर के 61, पश्चिम चंपारण के 58, सीवान के 55, मुजफ्फरपुर के 54 और गया के 50 लोगों को कोरोना हो गया है। मुंगेर में 48, भोजपुर में 45, खगड़िया में 43, सारण में 37, मधुबनी में 35, लखीसराय में 33 और जमुई में 31 नए मरीज मिले हैं। इन नए आंकड़ों के साथ प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 18853 हो गई है।

परेशान करने वाले हैं भारत में कोरोना के ये आंकड़े, इन दो मामलों में अमेरिका और ब्रजील को भी पीछे छोड़ापरेशान करने वाले हैं भारत में कोरोना के ये आंकड़े, इन दो मामलों में अमेरिका और ब्रजील को भी पीछे छोड़ा

Comments
English summary
lockdown from 16 to 31st july in state and patient of corona across 18 thousand
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X