बिहार न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

वेब सीरीज तांडव को चिराग पासवान ने बताया समाज को बांटने वाला कंटेंट, कहा- होनी चाहिए कार्रवाई

Google Oneindia News

पटना। ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर मौजूद तांडव वेब सीरीज को लेकर बिहार में भी विरोध जारी है। इसी कड़ी में लोजपा प्रमुख चिराग पासवान ने भी तांडव वेब सीरीज पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि वेब सीरीज तांडव को समाज को तोड़ने और बरगलाने वाला बताते हुए उन लोगों का समर्थन किया है जो तांडव के खिलाफ मुकदमा और विरोध कर रहे हैं। चिराग ने अपने संसदीय क्षेत्र जमुई में कहा कि तांडव जैसी वेब सीरीज जिससे समाज को तोड़ने की बात हो उसे कहीं से उचित नहीं माना जा सकता।

ljp party president chirag paswan statemnt on tandav web series

अपने संसदीय क्षेत्र जमुई के दौर पर आए चिराग ने कहा कि वेब सीरीज तांडव में किसी धर्म और उसके देवी-देवताओं को जिस तरह से उपहास दिखाया गया है उसका उनकी पार्टी लोजपा विरोध करती है। इसके अलावा चिराग पासवान ने कहा है कि सिनेमा को समाज का आईना माना जाता है, जिसे हर उम्र और वर्ग के लोग देखते हैं। वेब सीरीज के कंटेंट पर ध्यान देने की जरूरत है, जिससे उसका बुरा प्रभाव लोगों पर न पड़े।

तांडव के खिलाफ दर्ज हो रहे केस को लेकर लोजपा अध्यक्ष ने कहा कि कई सामाजिक संगठन के लोग कार्रवाई की मांग कर चुके हैं। चिराग पासवान ने कहा कि उन्होंने खुद वेब सीरीज को देखा भी है, जिसमें किसी धर्म विशेष और उनके देवी-देवताओं का मजाक उड़ाया गया है। यह सरासर गलत है। भगवान शिव या फिर विभिन्न मुद्दों को जिस तरह से वेब सीरीज तांडव में हाइलाइट किया गया है वह तमाम बातें गलत हैं।

साथ ही उन्होंने कहा कि छोटे-छोटे बच्चे जब इन चीजों को देखेंगे या परिवार के लोग देखते हैं तो गलत भावना समाज में उत्पन्न होती है। उन्होंने कहा कि आज के वक्त में वेब सीरीज की पहुंच घर-घर तक है और इस तरह से गलत कंटेंट को दिखाना समाज को बांटने की तरह है। लोगों को संभल कर वेब सीरीज बनाना चाहिए ताकि उसके कंटेंट से समाज को कोई नुकसान न हो।

Tandav cotroversy: वेब सीरीज तांडव के निर्माताओं ने मांगी माफी, कहा- भावनाएं आहत करने का नहीं था इरादाTandav cotroversy: वेब सीरीज तांडव के निर्माताओं ने मांगी माफी, कहा- भावनाएं आहत करने का नहीं था इरादा

Comments
English summary
ljp party president chirag paswan statemnt on tandav web series
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X