चिराग पासवान बोले- प्रधानमंत्री के फोटो की जरूरत तो नीतीश को है, मोदी हमारे मन में हैं, पापा जैसे हैं
पटना। बिहार में एनडीए से अलग होकर विधानसभा चुनाव लड़ रही लोजपा के अध्यक्ष चिराग पासवान ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को एक बार फिर निशाने पर लिया। चिराग ने कहा कि, ''प्रधानमंत्री मोदी की तस्वीर की जरूरत सीएम नीतीश को है, पीएम तो हमारे तो दिल में हैं। अब जो हमारे दिल में है उनकी तस्वीर न लगाने से क्या फ़र्क़ पड़ता है? हमारा तो उनसे दिल का रिश्ता है। मोदीजी का आशीर्वाद हमारे साथ है, जो मेरे पापा की तरह साथ खड़े रहे।'

बता दें कि, लोक जनशक्ति पार्टी (एलजेपी) के लिए चिराग ने वर्चुअल चुनावी अभियान की शुरुआत कर दी है। जिसके पहले दिन बुधवार को वह अपने पिता की डेथ के चलते हिंदू धार्मिक परम्पराओं के कारण घर से बाहर नहीं निकले। ऐसे में चिराग वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ही पार्टी नेताओं, कार्यकर्ताओं और समर्थकों को संबोधित कर रहे हैं। अपने भाषण में चिराग ने कहा कि ''मैं एक बिहारी हूं और इस बात का मुझे गर्व है। चुनाव का अहम मुद्दा सिर्फ बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट अभियान है। हमारी पार्टी धर्म-जाति के नाम पर नहीं, बल्कि बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट के एजेंडे पर ही जन-समर्थन चाहती है।''

बिहार चुनाव: पप्पू यादव ने चिराग पासवान से पूछा- नीतीश कुमार बुरे तो भाजपा अच्छी कैसे है?
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को आड़े हाथों लेते हुए रामविलास पासवान के बेटे चिराग ने कहा कि, नीतीश का अफसरों के इशारों पर काम करने के चलते जन-समस्याओं का समुचित समाधान नहीं हो पाता। वो अफसरों के इशारों पर काम कर रहे हैं, लेकिन हम तो राज्यहित के मुद्दे उठाते रहेंगे। बकौल पासवान, ''जदयू उम्मीदवार को दिया गया एक भी वोट भविष्य में बिहार के लोगों को उनकी अगली पीढ़ी के लिए पलायन पर मजबूर करेगा।''

बिहार में चिराग पासवान को झटका, लोजपा सांसद का बेटा लड़ रहा लालू की पार्टी के टिकट पर चुनाव