बिहार न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

करोड़ों की 'छिपकली' के साथ गिरफ्तार हुए तस्कर, हाथ लगी भगवान विष्णु की दुर्लभ मूर्ति

इस छिपकली के पास खतरनाक बीमारियों का रामबाण इलाज है। इस छिपकली से ताकत की ऐसी दवा बनाई जाती है जो पुरुष की सेक्स पावर को बढ़ा देता है। एक सूचना के आधार पर पुलिस को ये छिपकली हाथ लगी है।

By Gaurav Dwivedi
Google Oneindia News

पटना। यह सोचकर आप आश्चर्यचकित हो जाएंगे की दुनिया में कई ऐसी चीज हम लोगों के बीच रहती है जिसकी बाजार में कीमत तकरीबन 4 करोड़ रुपए है। ऐसा ही एक युवक के साथ भी हुआ जिसे ऐसी छिपकली दी गई और उसे खुद ही पता नहीं था कि इसकी कीमत 4 करोड़ है। उसके दाम और कारनामे से अंजान युवक छिपकली को लेकर बताए हुए जगह पर जा रहा था कि रास्ते में पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद उस छिपकली के कारनामे को सुनकर वो युवक खुद हैरान रह गया क्योंकि उसके पास से जो छिपकली बरामद हुई थी उसे लोग 'गीको' छिपकली के नाम से जानते हैं।

<strong>Read more: मुन्ने अली से बने मुन्ने हरि, मुस्लिम से हिंदू बनकर कर रहे शिवभक्ति</strong>Read more: मुन्ने अली से बने मुन्ने हरि, मुस्लिम से हिंदू बनकर कर रहे शिवभक्ति

करोड़ों की 'छिपकली' के साथ गिरफ्तार हुए तस्कर, हाथ लगी भगवान विष्णु की दुर्लभ मूर्ति

इस छिपकली के पास खतरनाक बीमारियों का रामबाण इलाज है। इस छिपकली से ताकत की ऐसी दवा बनाई जाती है जो पुरुष की सेक्स पावर को बढ़ा देता है। एक सूचना के आधार पर पुलिस को ये छिपकली हाथ लगी है। साथ ही पुलिस ने इन तस्करों के पास से भगवान विष्णु की एक ऐसी प्रतिमा भी बरामद की है जो पुराने जमाने की दुर्लभ मूर्ति है।

करोड़ों की 'छिपकली' के साथ गिरफ्तार हुए तस्कर, हाथ लगी भगवान विष्णु की दुर्लभ मूर्ति

जानकारी के मुताबिक किशनगंज पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि तस्करी कर 4 करोड़ की छिपकली और भगवान की मूर्ति एक जगह से दूसरी जगह ले जाई जा रही है। जानकारी मिलते ही पुलिस और एसएसबी के द्वारा मिलकर संयुक्त छापेमारी की गई। जिसके बाद किशनगंज जिले से सटे बंगाल सीमा के इकरचला काली मंदिर के पास पुलिस ने तस्करी के लिए ले जाए जा रहे तीन 'गीको' छिपकली के साथ-साथ एक भगवान विष्णु की दुर्लभ मूर्ति बरामद की है।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि 'गीको' छिपकली के साथ गिरफ्तार किए गए तस्‍कर इनामुल हक से जब पूछताछ की गई तो उसने बताया कि उसे नहीं पता था कि इस छोटी सी छिपकली के इतने बड़े कारनामे हो सकते हैं। क्योंकि उसे एक शख्स फैजुल ने 15 हजार रुपय का लालच देते हुए इस तीन छिपकली और एक मूर्ति को सिलीगुड़ी पहुंचाने के लिए कहा था तो एसएसबी के उप सेनानायक कुमार सुंदरम ने बताया कि तस्करों के पास से बरामद किए गए भगवान विष्णु की दुर्लभ मूर्ति हजारों वर्ष पुरानी है। ये मूर्ति 27 इंच लंबी और 14,120 किलोग्राम वजन की है। जिसकी कीमत अंतर्राष्ट्रीय बाजार में दो करोड़ से ज्यादा आंकी जा रही है।

जानिए 'गीको' छिपकली की कुछ खास बातें...

अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में करोड़ों में बिकने वाली 'गीको' छिपकली का इस्तेमाल कई बीमारियों में भी किया जाता है लेकिन सेक्स पावर बढ़ाने के लिए इसका इसका प्रयोग रामबाण होता है। इसके मांस के जरिए कई गंभीर बीमारियों का इलाज किया जाता है। जैसे कि नपुंसकता, डायबिटीज, एड्स और कैंसर आदि। इसी की वजह से इसकी डिमांड मार्केट में करोड़ों रुपए है। चीन में इसका इस्तेमाल चाइनीज ट्रेडिशनल दवाई बनाने के लिए किया जाता है। खासकर इसकी मांग दक्षिण-पूर्व एशियाई देशों में सबसे ज्यादा है। ये छिपकली दक्षिण-पूर्व एशिया: इंडोनेशिया, बांग्लादेश, पूर्वोत्तर भारत, फिलीपींस और नेपाल में ज्यादा पाई जाती है।

<strong>Read more: VIDEO: चोरी और सीनाजोरी, झांसी की सड़क पर जब खूब लड़ी एक 'मर्दानी</strong>Read more: VIDEO: चोरी और सीनाजोरी, झांसी की सड़क पर जब खूब लड़ी एक 'मर्दानी

Comments
English summary
A lizard Gecho whose market value is in crores three smugllers arrest from an information
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X