बिहार न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

बिहारः दिल्ली एम्स में भर्ती लालू प्रसाद यादव की हालत में सुधार, डॉक्टर ने कही ये बात

Google Oneindia News

पटना। राजद सप्रीमो लालू प्रसाद यादव की तबीयत में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है। उनकी देखरेख कर रहे दिल्ली एम्स में डॉक्टरों की टीम के सदस्य राकेश यादव ने बताया है कि जिस दिन उन्हें भर्ती किया गया था उस दिन के मुकाबले अब उनकी स्थिति में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि लालू प्रसाद यादव अब अपने पैरों पर खड़े हो पा रहे हैं।

lalu prasad yadav helath condition now good

दरअसल, पिछली बार आपने जो तस्वीर देखी होगी उसके मुताबिक लालू प्रसाद खुद के भरोसे नहीं खड़े हो पा रहे थे और उन्हें दूसरे की सहारे की जरूरत थी। लेकिन अब एम्स के डॉक्टरों की टीम के हवाले से यह जानकारी आ रही है कि लालू प्रसाद यादव अब खुद चलने-फिरने में सक्षम हैं। अब वह पहले से बेहतर हैं। बता दें कि बीते शनिवार को फेफड़ों में संक्रमण के बाद उन्हें रांची के रिम्स से एयर एंबुलेंस की मदद से दिल्ली पहुंचाया गया था।

डॉक्टर राकेश यादव ने बताया कि लालू प्रसाद ने बताया कि पलमोनरी एडिमा हो गया है। इस बीमारी में किसी भी मरीज के फेफड़ों में अतिरिक्त द्रव जमा हो जाता है। आमतौर पर इसे निमोनिया का संक्रमण कहा जाता है। डॉ. यादव के मुताबिक लालू यादव अब बात करने में सक्षम हैं। आईसीयू में रखे जाने के बाद वह वेंटिलेटर सपोर्ट या ऑक्सीजन सपोर्ट पर भी नहीं हैं।

बता दें कि लालू प्रसाद यादव को इस वक्त किसी भी बाहरी व्यक्ति से मिलने की अनुमति नहीं है। दरअसल, कोरोना वायरस अभी भी प्रभावी है। इसलिए गंभीर मरीजों का किसी बाहरी व्यक्ति से मिलना-जुलना निषेध है। गौरतलब है कि लालू यादव को कार्डियक इंटेंसिव केयर यूनिट में रखा गया है। वहां वे अस्पताल के प्रसिद्ध रोग विशेषज्ञ डॉक्टर राकेश यादव की देखरेख में हैं।

Comments
English summary
lalu prasad yadav helath condition now good
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X