बिहार न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

KBC 2019: इस बार के केबीसी में तीन बिहारियों ने लहराया बिहार का परचम, जीते 1 करोड़ रुपये

Google Oneindia News

Recommended Video

KBC 11: Crorepati Ajeet Kumar |Lifestyle | Family | Career | वनइंडिया हिंदी

पटना। सोनी टीवी पर प्रसारित कौन बनेगा करोड़पति के 11वें सीजन में बिहार के लोगों का दबदबा रहा है। इस सीजन में बिहार के तीन प्रतिभागियों ने एक करोड़ की इनाम राशि जीता है। हालांकि तीनों प्रतिभागी सात करोड़ के इनाम से चूक गए। इस बार के सीजन में सनोज राज, गौतम कुमार झा और अजीत कुमार ने बिहार का मान-सम्मान बढ़ाया है। इनाम की राशि जीतने के साथ-साथ तीनों प्रतिभागियों ने बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन के दिल को भी जीत लिया।

सीजन के पहले करोड़पति बने थे सनोज राज

सीजन के पहले करोड़पति बने थे सनोज राज

बिहार के जहानाबाद जिले के रहने वाले सनोज राज हुलासगंज प्रखंड के ढोंगर गांव के रहने वाले रामजन्म शर्मा के बेटे हैं। सनोज इस बार के सीजन के पहले करोड़पति बने थे। सनोज ने कार्यक्रम के दौरान 15 सवालों का जवाब दिया। इसके बाद वह एक करोड़ रुपये की इनाम राशि जीत गए। फिलहाल सनोज राज आईएएस की परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं। कार्यक्रम के दौरान बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन सनोज राज की सादगी और उनके आत्मविश्वास से काफी प्रभावित हुए।

सात करोड़ के सवाल का जवाब नहीं दे पाए थे गौतम झा

सात करोड़ के सवाल का जवाब नहीं दे पाए थे गौतम झा

वहीं इस बार केबीसी के इस बार के 11वें सीजन में मधुबनी के रहनेवाले गौतम झा ने भी बिहार का परचम लहराया। गौतम पेशे से इंजीनियर हैं। उन्होंने आईआईटी कर रेलवे ज्वाइन किया। वर्तमान समय में वे पश्चिम बंगाल के आद्रा में सीनियर इंजीनियर के पद पर तैनात हैं। उनके पिता अरविंद कुमार झा वरीय अधिवक्ता हैं। हालांकि गौतम झा ने भी सात करोड़ के सवाल का जवाब नहीं दिया। उनसे खेल से संबंधित सवाल पूछा गया था।

केबीसी से फोन आने पर नहीं हुआ था विश्वास

केबीसी से फोन आने पर नहीं हुआ था विश्वास

बिहार के गया जिले के रहने वाले अजीत कुमार ने भी केबीसी 11 में एक करोड़ रुपये की इनाम राशि जीता। अजीत कुमार फिलहाल जेल अधीक्षक के पद पर तैनात हैं और वे हाजीपुर में विभागीय ट्रेनिंग ले रहे हैं। अजीत कुमार केबीसी के पहले एपिसोड से ही इसमें जाने की कोशिश कर रहे थे। लेकिन उन्हें कॉल ही नहीं आता था। बता दें कि अजीत कुमार को जब केबीसी से फोन आया तो उन्हें इस बात का विश्वास ही नहीं हुआ।

Comments
English summary
kbc 2019 three people of bihar won one crore prize in programme
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X