बिहार न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

कैमूरः 11 लोगों से भरी वैन नदी में बह गई, पिकनिक मनाकर लौट रहे थे सभी

Google Oneindia News

कैमूर। बिहार के कैमूर जिले में दर्दनाक हादसा हो गया, जहां लोगों के भरी एक पिकअप वैन नदी में बह गई। घटना बुधवार शाम की है। वैन में 11 लोग सवार थे। वैन में सवार सभी लोग चैनपुर थाना क्षेत्र के करकटगढ़ जलप्रपात पर पिकनिक मनाने गए थे। जाते वक्त रास्ते में पड़ने वाली लोरसी नदी में पानी कम था। पिकनिक मनाने के बाद शाम के वक्त जब सभी लौट रहे थे तब नदी का पानी बढ़ गया था। नदी में पानी की धारा बहुत तेज थी। ऐसे में ड्राइवर ने नदी पार करने की कोशिश की तो वैन पानी के साथ बह गई और सड़क से नीचे गिर गई।

kaimur van drowned in river two people died and 9 safe

वैन के केबिन में दो लोग सवार थे। दोनों की मौत हो गई। वहीं, ढाला में बैठे 9 लोग किसी तरह नदी में आगे बहने से बच गए। जब यह हादसा हुआ उस समय एक चरवाहा अपनी भेड़ों को लेकर लौट रहा था। उसने नदी में गिरे लोगों को देखा तो गांव के लोगों को सूचना दी। गांव के लोगों ने सभी को नदी से बाहर निकाला। उत्तर प्रदेश के चंदौली जिला के बबुरी थाना क्षेत्र के रामपुर चमरहि गांव के राजेंद्र गुप्ता अपने पिकअप वैन को लेकर गांव से कुछ लोगों के साथ चैनपुर के हाटा बाजार आए थे।

वहां दो और लोग वैन पर सवार हो गए। सभी बुधवार सुबह करीब 9 बजे चैनपुर के करकटगढ़ जलप्रपात पर पिकनिक मनाने के लिए निकले। करकटगढ़ जाने के दौरान लोरसी नदी में पानी नहीं बह रहा था। बुधवार की शाम तेज बारिश होने से लोरसी नदी में पानी का तेज बहाव हो गया।

पिकनिक मनाकर लौटने के दौरान ड्राइवर ने जैसे ही लोरसी नदी को पार करने की कोशिश की पानी के तेज बहाव में पिकअप सवारी सहित बह गई। केबिन में बैठे राजेंद्र और रामजी शाह की मौत हो गई। रात होने के कारण बहुत कोशिश के बाद गांव के लोगों ने 9 लोगों को बचाया। चैनपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल भेज दिया।

सुदीक्षा भाटी की मौत हादसा या हत्या? जानिए पुलिस प्रशासन और पिता-चाचा के बयानसुदीक्षा भाटी की मौत हादसा या हत्या? जानिए पुलिस प्रशासन और पिता-चाचा के बयान

Comments
English summary
kaimur van drowned in river two people died and 9 safe
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X