बिहार न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

शेखपुरा: जदयू समर्थकों ने लोजपा पोलिंग एजेंट को बुरी तरह पीटा, घटना में चार घायल अस्पताल में भर्ती

Google Oneindia News

शेखपुरा। बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के दौरान शेखपुरा के बरबीघा विधानसभा क्षेत्र के कामता गांव के एक बूथ पर लोजपा पोलिंग एजेंट की पिटाई कर दी गई। बरबीघा से विधायक और जदयू नेता सुदर्शन के समर्थकों पर आरोप है कि प्रशासन के सामने वे पोलिंग एजेंट को बूथ से घसीटकर एकांत में ले गए और उसकी पिटाई कर दी। पोलिंग एजेंट के परिजन बीचबचाव करने आए तो उनको भी पीटा। इस घटना में चार लोग घायल है जिनको इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस इस मामले की जांच की बात कह रही है।

JDU supporters beat polling agent of LJP in Shekhpura

बरबीघा विधानसभा क्षेत्र के कामता गांव के एक बूथ पर लोजपा के पोलिंग एजेंट सुबोध कुमार को जदयू समर्थकों ने बुरी तरह से पीट दिया। सुबोध कुमार के भाई शिवम ने बताया कि बोगस वोटिंग का विरोध करने पर विधायक सुदर्शन के समर्थकों ने उसके भाई और परिवार को लोगों को पीटा। शिवम ने कहा कि प्रशासन के सामने जदयू समर्थक सुबोध को बूथ पर से खींच ले गए। जानकारी मिलने पर सुबोध के परिजन उसको बचाने पहुंचे तो उनके साथ भी मारपीट की गई।

इस घटना में सुबोध समेत चार लोग घायल हैं जिनको शेखपुरा के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। कोरोना संक्रमण काल में बिहार विधानसभा चुनाव में पहले चरण का मतदान सोमवार को हुआ। बड़हरा और टिकारी विधानसभा क्षेत्र में दो महागठबंधन उम्मीदवारों पर हमले हुए। महागठबंधन प्रत्याशी सरोज यादव पर गुस्साए ग्रामीणों ने हमला किया वहीं टिकारी में सुमंत कुमार पर हमले हुए। दोनों की गाड़ियों पर पथराव से शीशे टूट गए। प्रदेश के बांका समेत अन्य कुछ विधानसभा क्षेत्रों में उम्मीदवारों के समर्थकों के बीच झड़प और हंगामा होने की खबरें हैं।

बिहार चुनाव: दो महागठबंधन उम्मीदवारों पर हमला, बांका में प्रत्याशी समर्थकों के बीच झड़प में चार जख्मीबिहार चुनाव: दो महागठबंधन उम्मीदवारों पर हमला, बांका में प्रत्याशी समर्थकों के बीच झड़प में चार जख्मी

Comments
English summary
JDU supporters beat polling agent of LJP in Shekhpura
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X