बिहार न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

NDA Alliance: बिहार में बदल रही है सियासी फिजा, क्या होने वाले हैं जदयू-भाजपा के रास्ते जुदा ?

जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह के बयान से सियासी गलियारों में हड़कंप सा मच गया है। संभावनाओं की सियासत शुरू हो चुकी है। आपको बता दें कि हाल ही भाजपा के शीर्ष नेतृत्व की पटना में बैठक हुई थी।

Google Oneindia News

पटना, 5 अगस्त 2022। बिहार में इन दिनों एनडीए गठबंधन में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। जनता दल यूनाइटेड के संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने जदयू-भाजपा के साथ वाले सवाल पर कहा था कि भविष्य की गारंटी कौन दे सकता है। वही अब जदयू का राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह (ललन सिंह) के बयान से सियासी पारा चढ़ गया है। एनडीए की आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनाव में एकजुटता के सवाल पर ललन सिंह के जवाब से बड़े संकेत मिले हैं। उन्होंने कहा कि अभी यह साफ नहीं हैं कि बिहार में जदयू आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनाव में भाजपा के साथ होगी या नहीं।

 ललन सिंह के बयान से सियासी गलियारों में हड़कंप

ललन सिंह के बयान से सियासी गलियारों में हड़कंप

जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह के बयान से सियासी गलियारों में हड़कंप सा मच गया है। संभावनाओं की सियासत शुरू हो चुकी है। आपको बता दें कि हाल ही भाजपा के शीर्ष नेतृत्व की पटना में बैठक हुई थी। इस दौरान भाजपा की तरफ 2024 का लोकसभा चुनाव और 2025 का विधानसभा चुनाव पर भाजपा-जदयू के साथ चुनाव लड़ने की बात कही गई थी। ग़ौरतलब है कि भाजपा के कई दिग्गज नेता इस बात को अकसर दोहराते नज़र आते हैं कि बिहार में एनडीए नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनावी मैदान में है और आगे भी रहेगी। वहीं ललन सिंह ने भाजपा के बयान को बिना नकारे कहा कि कल क्या होगा यह किसने देखा है। चुनाव के लिए हमलोग तो अभी से तैयार हो रहे हैं।

JDU-BJP के बीच सबकुछ ठीक नहीं

JDU-BJP के बीच सबकुछ ठीक नहीं

जदयू-भाजपा के बीच मतभेद की खबर अकसर देखने को मिल ही रही है। पिछले दिनों भाजपा के एक नेता ने बयान दिया था कि भाजपा 243 विधानसभा सीटों में से 200 सीटों चिन्हित कर लिया है। इन सीटों पर चुनाव की तैयारी भी शुरू हो चुकी है। वहीं इस बयान पर जदयू राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने पलटवार करते हुए कहा था कि भाजपा 243 सीटों पर क्यों नहीं तैयारी कर रही। जनता दल यूनाइटेड तो शुरू से ही सभी सीटों पर तैयारी कर रही है। सभी दल को अपने संगठन को मज़बूत करने का पूरा हक़ है। इस भाजपा-जदयू नेता अकसर बयान बाज़ी करते हुए नज़र आ जाते हैं।

भविष्य की गारंटी कोई कैसे दे सकता है- कुशवाहा

भविष्य की गारंटी कोई कैसे दे सकता है- कुशवाहा

एक पत्रकार ने कुछ दिनों पहले जदयू संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा से सवाल किया था कि जदयू और भाजपा 2024 तक तो साथ रहेगी ना, इस पर उन्होंने जवाब दिया कि भविष्य की गारंटी कोई कैसे दे सकता है। उपेंद्र कुशवाहा की इस बयानबाज़ी के बाद सियासी पारा सारा चढ़ गया है। सियासी गलियारों में क़या,बाज़ी भी शुरू हो गई है। गौरतलब है कि पिछले दिनों जदयू नेता भी एनडीए गठबंधन में को-ऑर्डिनेशन कमेटि की मांग कर चुके हैं।

को-ऑर्डिनेशन कमेटी की उठ रही मांग

को-ऑर्डिनेशन कमेटी की उठ रही मांग

सियासी गलियारों में यह चर्चाएं तेज़ हो चुकी हैं कि बिहार में एनडीए गठबंधन के सहयोगी दलों के बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के नेताओं की बयानबाज़ी की वजह से बिहार में एनडीए पर ख़तर मंडरा रहा है। इसी के मद्देनज़र गठबंधन में समन्वय समिति की मांग उठ रही है। इसी कड़ी में एनडीए के सहयोगी दल हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा बाद जनता दल यूनाइटेड ने भी को-ऑर्डिनेशन कमेटी की मांग की है।बिहार सरकार के ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र यादव ने को-कोऑर्डिनेशन कमेटी को ज़रूरी बताते हुए कहा आरोप-प्रत्यारोप विपक्ष का काम है। इसलिए समन्वय समिति होने से गठबंधन के अंदर तमाम मुद्दों पर बात होगी। जिससे आपस में को-ऑर्डिनेशन सही रहेगा।

ये भी पढ़ें: बिहार: पिता पोस्टऑफिस में कर्मचारी और मां स्वास्थ्य विभाग में ANM, बेटा बना BPSC टॉपर

Comments
English summary
JDU-BJP alliance in trouble, JDU lalan singh statement on NDA alliance
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X