बिहार न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

लंदन की मेम को हुआ बिहारी छोरे से प्यार, फारबिसगंज में शादी

फारबिसगंज के आसपास के इलाकों में ये शादी आकर्षण का केन्द्र रही। जिसने भी इस शादी के बारे में सुना वो इसे देखने के लिये दौड़ता चला आया।

By Oneindia Staff Writer
Google Oneindia News

पटना। एक कहावत है कि प्यार करने वालों के लिये कुछ भी करना मुश्किल नहीं है। लोग प्यार पाने के लिए किसी भी हद तक गुजर जाते हैं। ऐसा ही हुआ बिहार के अररिया जिले के फारबिसगंज में देखने को मिला। जहां प्यार की खातिर लंदन से बिहार पहुंची सारा रियोस ने अपने प्रेमी अखिलेश के साथ हिंन्दू रीति रिवाज से शादी की और हमेशा एक दूसरे का साथ निभाने की कसम खाई।

<strong>Read also:गिरिराज सिंह ने लॉन्च की एसी जैकेट, हर मौसम में रखेगी कूल</strong>Read also:गिरिराज सिंह ने लॉन्च की एसी जैकेट, हर मौसम में रखेगी कूल

शादी को देखने के लिए लगी रही भीड़

शादी को देखने के लिए लगी रही भीड़

इस अनोखी शादी को देखने के लिए सैकड़ों लोगों की भीड़ लगी रही। जिसने भी सुना वह विदेशी मैम की शादी को देखने के लिए वहां पहुंच गया। वहीं इस शादी को लेकर दूल्हा दुल्हन के घर वाले भी काफी खुश नजर आ रहे थे। जब उनसे पूछा गया तो उन्होंने कहा कि यह शादी सिर्फ दो लोगों का मिलन नहीं बल्कि दो देशों का मिलन है। इस शादी में लड़की लंदन की थी तो लड़का बिहार के अररिया जिले की फारबिसगंज का था।

लोगों में सेल्फी लेने की लगी रही होड़

लोगों में सेल्फी लेने की लगी रही होड़

लड़की वाले लन्दन से ही शादी पूरी तैयारी कर भारत आये थे। ये लोग शादी से 1 दिन पहले बिहार आ गये थे। जहां दूल्हा-दुल्हन के घरवाले ने एक साथ मिलकर फारबिसगंज के छुआ पट्टी स्थित महावीर भवन मे शादी की मंडप तैयार करवाया। जहां दोनों ने अग्नि को साक्षी मानते हुए सात फेरे लिए। तो इस शादी में शामिल होने आए लोगों ने शादी के बाद दूल्हा दुल्हन के साथ सेल्फी ली। जिसने भी सुना दूल्हा दुल्हन के साथ सेल्फी लेने के लिए वहां पहुंच गया।

फिल्मी है इनकी प्रेम कहानी

फिल्मी है इनकी प्रेम कहानी

इन दोनों की प्रेम कहानी भी फिल्मी है। दोनों से जब उनकी प्रेम कहानी के बारे में पूछा गया तो अखिलेश ने बताया कि हमारी प्रेम कहानी भी हिंदी फिल्मों जैसी ही है। वो फ्रांस की कंपनी होटल सोफिटेल में मैनेजर कि नौकरी करते थे। उनकी तैनाती लन्दन में थी। तो वही सारा रियोस डॉक्टर थी। हॉस्पिटल से छुट्टी होने के बाद सारा हमारे होटल में खाना खाने के लिए आती थी। मुझे इंग्लिश हिंदी के साथ-साथ स्पेनिश भाषा की भी जानकारी थी। फिर धीरे धीरे हम दोनों में बातचीत होने लगी और यह बातचीत प्यार में बदल गयी।

 सारा रियोस के पिता को पसंद हैं भारतीय रिवाज

सारा रियोस के पिता को पसंद हैं भारतीय रिवाज

दोनों के घरवालों ने हमारी शादी तय कर दी। शादी में शामिल होने आए दुल्हन के पिता एडुवार्डों पोजो ने कहां की यह शादी दो दिलों का नहीं बल्कि दो देशों के संबंधों का मिलन है। भारतीय शादी की परंपराओं को देखते हुए उन्होंने कहा कि इस परंपरा में काफी अपनापन है और यह उनके जीवन की सबसे यादगार पल है। तो दुल्हन की मां फ्रांसिस्को रियोस भी इस शादी से काफी खुश नजर आ रही थी।

<strong>Read also:परीक्षा हॉल में हाथ काटकर खून से कॉपी पर लिखने लगी युवती</strong>Read also:परीक्षा हॉल में हाथ काटकर खून से कॉपी पर लिखने लगी युवती

Comments
English summary
Indian boy marry with foreigner girl
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X