बिहार न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

लॉकडाउन: 55 दिनों से छपरा में फंसा है हंगरी का पर्यटक विक्टर जीको, RJD नेता तेजस्वी यादव ने की बात

Google Oneindia News

पटना। 8 फरवरी को भारत घूमने आए विदेशी पर्यटक विक्टर जीको, जो लॉकडाउन की वजह से बिहार के छपरा जिले में फंस गए हैं। विक्टर जीको को सदर अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है। विक्टर जीको ने हाल ही में दो वीडियो जारी कर प्रशासन की व्यस्थता के प्रति नराजगी जताई है। वीडियो में विक्टर की हालत देखने के बाद आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने उनसे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात की।

तेजस्वी यादव ने की बात

तेजस्वी यादव ने की बात

आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए विक्टर से कहा, 'मैंने सोशल मीडिया पर आपकी वीडियो देखी। आपकी स्थिति दयनीय है। मैंने जिला मजिस्ट्रेट से भी बात की है। हम आपको पटना शिफ्ट कर सकते हैं या दिल्ली। किसी और तरह की मदद चाहिए तो बताइए।' बातचीत के दौरान विक्टर जीको ने कहा, 'आप एक स्वस्थ आदमी को अस्पताल में ले आए और ये स्वस्थ आदमी इन 55 दिनों में बीमार हो गया है। मैंने डीएम से भी पूछा कि ये कहां लिखा गया है कि मैं अपनी यात्रा जारी नहीं रख सकता तो वो बोले आप निर्देश पढ़िए सब समझ जाएंगे।'

नीतीश कुमार पर कसा तंज

आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने विक्टर के वीडियो को अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल से शेयर करते हुए लिखा, 'आदरणीय नीतीश जी, सोशल मीडिया पर यह वीडियो देखा जा रहा है। आप हंगरी के नागरिक की बात को सुनिए, जो 50 दिनों से बिहार के अस्पताल में क्वारंटाइन है। ''अतिथि देवों भव:" की भावना से हमें विक्टर को अस्पातल में रखने के बजाए बेहतर सुविधा देनी चाहिए।'

कौन है विक्टर जीको

कौन है विक्टर जीको

विक्टर जीको पूर्वी यूरोपीय देश हंगरी का निवासी है और धार्मिक पर्यटक हैं। वो 8 फरवरी को भारत आए थे, जिसके बाद उन्होंने पंजाब, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश की यात्रा अपनी हाईटेक साइकिल से की। बिहार के छपरा में 55 दिन से फंसे विक्टर का 24 मई को सब्र का बांध टूट गया। विक्टर ने अस्पताल से भागने की कोशिश की, लेकिन वो नाकाम रहे। दरभंगा के सिमरी थाने के पास पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया। वहीं, सदर अस्पताल, छपरा के 6 बेड वाले वार्ड में फिलहाल अकेले रह रहे विक्टर का लैपटॉप, मोबाइल, पासपोर्ट, नकद राशि, कपड़े अप्रैल माह में चोरी हो गए थे। जिसके बाद छपरा पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए उनका सामान बरामद कर लिया, लेकिन पासपोर्ट सुरक्षित नहीं बरामद कर सकी।

ये भी पढ़ें:- तेजस्वी यादव ने गोपालगंज ट्रिपल मर्डर में JDU विधायक के हाथ होने का लगाया आरोप, दी चेतावनीये भी पढ़ें:- तेजस्वी यादव ने गोपालगंज ट्रिपल मर्डर में JDU विधायक के हाथ होने का लगाया आरोप, दी चेतावनी

Comments
English summary
Hungarian tourist Victor Zicho is trapped in Chapra
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X