बिहार न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

हार्दिक पटेल पहुंचे बिहार, तेजस्वी से मिलेंगे पर नीतीश कुमार से नहीं

By Nuruddin
Google Oneindia News

पटना। पटेल जागरूकता सम्मेलन में शामिल होने के लिए गुजरात के पाटीदार नेता हार्दिक पटेल शुक्रवार को पटना पहुंच गए थे। हार्दिक ने स्पष्ट रुप से कहा कि वह यहां नीतीश कुमार से नहीं मिलेंगे। हालांकि उन्होंने तेजस्वी से मिलने की इच्छा जाहिर की है। उन्होंने कहा कि यदि नीतीश भी इस गठबंधन में शामिल होते तो बेहतर होता।

hardik patel reached patna, meet tejasvi yadav

बिहार आने के प्रयोजन को जाहिर करते हुए कहा की हार्दिक ने कहा कि पाटीदारों के सम्मलेन में शामिल होने आये हैं। बिहार के राजनितिक परिवेश पर पूछे गए सवालों के जबाब में उन्होंने कहा कि मेरा एक ही रास्ता है। बिहार में शिक्षा और युवाओं को रोजगार मिले इसके लिए आया हूँ। किसी के समर्थन या विरोध में नहीं आया हूँ ।

उन्होंने कहा कि दिल्ली में राहुल जी से मिलना चाहता था लेकिन वह नहीं थे इसलिए नहीं मिल पाया। बिहार आया हूँ तो लालू जी से मिलता लेकिन वह नहीं है इसलिए तेजस्वी से मिलने का मन बनाया है ।

हार्दिक पटेल ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तरफ इशारा करते हुए कहा है की उन्होंने अब रास्ता बदल लिया है। इससे बिहार बदलता है तो बेहतर है लेकिन सिर्फ अपना वजूद बचाने के लिए वो वहां गए हैं इसका कोई औचित्य नहीं बनता है।

हार्दिक ने कहा की देश को आगे ले जाना है इसलिए मेहनत कर रहा हूँ। मैं मानता हूँ कि सब साथ रहेंगे तभी ये देश बच पाएगा। इसलिए ज़रुरी है कि सब एक साथ आएं।

गौरतलब है की हार्दिक पटेल सरदार पटेल जागरूकता मंच द्वारा आयोजित सम्मेलन को शनिवार को संबोधित करेंगे। इसके बाद उनका संबोधन भी होना है। इस कार्यक्रम में पूरे बिहार के किसानों को आमंत्रित किया गया है। सम्मेलन में किसानों की समस्या पर बात होगी। इसके साथ ही गन्ना किसानों की परेशानी के मुद्दे को भी उठाया जाएगा। इससे पहले हार्दिक पटेल भिखना पहाड़ी स्थित पटेल छात्रावास में छात्रों से मिलेंगे और किसानों व आरक्षण के मुद्दे पर बातचीत करेंगे ।

यह भी पढ़ें- NH-2 टोलप्लाजा पर कर्मचारी को बदमाशों ने गोली मारी, CCTV में कैद हुई वारदात

Comments
English summary
hardik patel reached patna, meet tejasvi yadav
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X