बिहार न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

विशेष ट्रेनें ही नहीं, छठ के पुख्ता इंतजामों में जुटा सरकारी अमला

Google Oneindia News

पटना। प्रमुख त्योहार छठ पर अतिरिक्त ट्रेन चलाने सहित छठ पूजा के इंतजामों में सरकारी अमला कोतही बरतने के मूड में नहीं है। छठ पर्व के मौके पर पटना में महिलाओं की सुरक्षा से लेकर, घाटों पर बैरीकेटिंग, पुलिस पेट्रोलिंग, वाहन पार्किंग, सीसीटीवी, आदि व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने में जुटा हुआ है। किसी भी तरफ की आपातकालीन स्थिति से निपटने के व्यापक प्रबंध किए जा रहे हैं। अफवाहें फैलाने वालों के लिए खासी चेतावनी भी जारी की गई है। व्रतियों को किसी प्रकार की परेशानी ना हो, इसका विशेष ध्यान रखा जा रहा है। गंगा के तटों पर सफाई का काम लगभग पूरा कर लिया गया है। सभी घाटों पर सुरक्षा के भी पुख्ता प्रबंध किए जाएंगे।

chhath pooja

राज्य के नगर विकास मंत्री सम्राट चौधरी का दावा है कि छठ पर्व के पूर्व सभी घाटों पर मुकम्मल तैयारी हो जाएगी। इस वर्ष पिछले वर्षो की तुलना में विशेष व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि समाहरणालय घाट, महेन्द्रू घाट सहित कुछ घाटों पर पीपा पुलों का निर्माण कराया गया है। पटना के प्रमंडलीय आयुक्त नर्मदेश्वर लाल ने शुक्रवार को पटना के जिलाधिकारी, नगर आयुक्त एवं अधिकारियों के साथ कई घाटों का निरीक्षण किया।

उन्होंने बताया कि विभिन्न घाटों पर 80 निरीक्षण टावर बनाए जा रहे हैं। सभी टावरों पर प्रशासनिक पदाधिकारी और पुलिस अधिकारियों की ड्यूटी रहेगी। वाहनों की पार्किं गए विभिन्न मार्गो की यातायात व्यवस्था और सुरक्षित एवं खतरनाक घाटों की पहचान कर सार्वजनिक सूचना प्रकाशित की जा रही है। घाटों पर मोटरबोटों के जरिये पुलिस पेट्रोलिंग का भी इंतजाम किया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि इस वर्ष 29 अक्टूबर को छठ पर्व हैए जबकि उसके एक दिन पूर्व खरना होगा।

Comments
English summary
To accommodate rush on the occasion of Chhath Puja, the railway authorities have started two special trains. including this, all government officers too facilitate smooth Chhath puja celebrations. so that devotees may not face any difficulty.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X