बिहार न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

'मैं रेड लाइट एरिया में फंसी हूं पापा, मुझे यहां से बचा लीजिए'

By Ankur Kumar Srivastava
Google Oneindia News

बेतिया। प्यार अंधा होता है। जब इसमें धोखा मिले तो जिंदगी तबाह सी हो जाती है। कुछ ऐसा ही मामला पटना के मसौढ़ी में सामने आया है। यहां एक युवती अपनी प्रेमी के साथ भाग गई थी। उसे अपने इस फैसले पर पछतावा तब हुआ जब उसके प्रेमी ने उसे देह व्‍यापार के धंधे में धकेल दिया। उसे इस दलदल से बहार निकलने का कोई रास्ता नहीं मिल रहा था। तीन साल तक वो जिस्‍म के दलालों के बीच घुटती रही लेकिन एक दिन मददगार बनकर एक ग्राहक उसके पास पहुंचा और फिर पूरा मामला सामने आ गया। उसने ग्राहक के मोबाइल फोन से अपने पिता को फोन कर सारी बात बतायी। पिता की सूचना पर पुलिस ने फौरन रेड लाइट एरिया में छापा मारा और युवती को आजाद कराया। इस मामले में एक महिला सहित दो लोगों की गिरफ्तारी भी हुई है। विस्‍तार से जानिए पूरा मामला

पापा मैं रेड लाइट एरिया में फंसी हूं, मुझे यहां से निकलवाइए

पापा मैं रेड लाइट एरिया में फंसी हूं, मुझे यहां से निकलवाइए

जानकारी के मुताबिक दो दिन पूर्व बेतिया के रेड लाईट एरिया में एक शख्स पीडि़ता के पास पंहुचा। पीडि़ता ने उससे उसका फोन मांगकर अपने पापा को फोन किया और कहा 'मैं बेतिया के रेड लाइट एरिया में फासी हूं पापा! यहां से निकलवाइए।' इसके बाद मसौढ़ी स्थित पीता ने मसौढ़ी थाना से संपर्क किया और अपनी बेटी के बेतिया में रेड लाईट एरिया के किसी मकान में होने की बात बताई | मसौढ़ी पुलिस ने तुरंत उस मोबाइल नंबर को ट्रेस किया और उसी के सहारे बेतिया पहुंची। वहां बेतिया नगर थाना से संपर्क कर युवती की घर का लोकेशन ट्रेस किया और फिर वहां छापेमारी किया। जिसमे युवती को बरामद कर लिया गया। साथ ही युवती से गलत काम कराने में सरिक इक महिला समेत दो लोगो को भी गिरफ्तार किया गया।

यूपी के कई शहरों में गई, सबने गलत काम किया

यूपी के कई शहरों में गई, सबने गलत काम किया

पीड़िता ने बताया कि घर से भागने के बाद उसे कमरे पर रखने के नाम पर किसी के हवाले सौंप दिया गया। इसके बाद उसे उत्तर प्रदेश के मऊ, बस्ती, बनारस समेत कई शहरों में रखा गया। कुछ-कुछ माह के अंतराल पर उसका शहर बदल दिया जाता था। इसके साथ ही उसका नाम भी बदल दिया जाता था। पुलिस की मानें तो किशोरी से गलत काम कराया जाता था। अमूमन जो भी बाहरी व्यक्ति उससे मिलने जाता, वह उससे घर पर फोन करने की गुहार लगाती थी। कानूनी पचड़े में फंसने के डर से कोई मदद को तैयार नहीं होता था। बेतिया में आने के बाद उससे मिलने पहुंचे एक बाहरी युवक से मिन्नत करने पर उसने अपने फोन से किशोरी की बात उसके परिजनों से करायी। इसके बाद मसौढ़ी पुलिस को इसकी जानकारी दी गयी। फोन आने के बाद परिवार की सूचना पर सक्रिय हुई पुलिस ने किशोरी को किया बरामद, महिला समेत दो लोग किये गये गिरफ्तार।

इसे भी पढ़ें- 14 साल के लड़के संग हमबिस्‍तर थी मां, 7 साल के बेटे ने देखा और पापा को बताने गया तो हुआ ये हाल

2015 में भागी थी प्रेमी के साथ

2015 में भागी थी प्रेमी के साथ

पुलिस के अनुसार, पटना के मसौढ़ी थाना क्षेत्र से पीडि़ता को प्रेमी बहला-फुसला कर वर्ष 2015 में भगा ले गया था। इस मामले में किशोरी के पिता ने मसौढ़ी थाने में भगवानगंज के अभय कुमार के खिलाफ केस दर्ज कराया था। अभय उस समय मसौढ़ी के लखीबाग वार्ड नंबर 24 में रहता था। पुलिस इस मामले की तफ्तीश में जुटी थी। इसी बीच किशोरी के परिजनों ने अभय को पकड़ पुलिस के हवाले कर दिया।

ये भी पढ़ें- VIDEO: मिस्‍डकॉल पर प्‍यार में पड़ गई एक बच्‍चे की मां, घर से भागकर मंदिर में की प्रेमी से शादी और फिर जो हुआ...ये भी पढ़ें- VIDEO: मिस्‍डकॉल पर प्‍यार में पड़ गई एक बच्‍चे की मां, घर से भागकर मंदिर में की प्रेमी से शादी और फिर जो हुआ...

Comments
English summary
Bihar: Girl who sold by boyfriend recovered from red light area of Bettiah.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X