बिहार न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

KBC के नाम पर अब "प्रूफ" देकर हो रही है ठगी, झांसेबाजों के चक्कर में ना आएं

ठग पहले आपको व्हाट्सएप्प पर लकी ड्रा विजेता के मैसेज डालेगा। फिर आपको वीडियो भेजकर साबित करने की कोशिश करेगा की वह सही में केबीसी से ही है। आप ज़रा सा भी उसकी बातों में आए तो फिर आप भी ठगी का शिकार हो जाएंगे।

Google Oneindia News

बेगूसराय, 19 सितंबर 2022। देश भर में कौन बनेगा करोड़पति की धूम है, हर इंसान केबीसी में अपनी क़िस्मत आज़माना चाह रहा है। कई लोग केबीसी में विजेता बन रहे हैं तो वहीं कई लोग केबीसी में लकी ड्रा विजेता के नाम पर ठगी का शिकार हो रहे हैं। झांसेबाज अब केबीसी के नाम पर "प्रूफ" देकर ठगी का शिकार बना रहे हैं। इसलिए आप भी सावधान हो जाएं और झांसेबाज़ों के चक्कर में नहीं आएं।

Recommended Video

KBC लकी ड्रा के नाम पर हो रही ठगी
ऑडियो क्लिप भेजकर बताएगा प्रक्रिया

ऑडियो क्लिप भेजकर बताएगा प्रक्रिया

ठग पहले आपको व्हाट्सएप्प पर लकी ड्रा विजेता के मैसेज डालेगा। फिर आपको वीडियो भेजकर साबित करने की कोशिश करेगा की वह सही में केबीसी से ही है। आप ज़रा सा भी उसकी बातों में आए तो फिर आप भी ठगी का शिकार हो जाएंगे। केबीसी के नाम पर ठगी करने वाले झांसेबाज़ लकी ड्रा विजेता घोषित होने के व्हाटसएप्प मैसेज भेजेगा। ऑडियो क्लिप के ज़रिए जीती हुई राशि निकालने की प्रक्रिया बताएगा।

"प्रूफ" देकर खुद को ठहराएगा सही

झांसेबाज़ की ऑडियो क्लिप जब आप सुनेंगे तो उसमें वह कहेगा कि यह सरकारी नियम है, पैसे की निकासी के लिए टैक्स जमा करना पड़ेगा। इसलिए 12 हज़ार 200 रुपये लेकर नजदीकी बैंक में जमा कराएं। आपको ठगों की बातों पर यकीन हो जाए इसलिए वह कई वीडियो भी भेजेगा जिसमें लोग राशि जीतने की बात कहेंगे। इसके साथ ही वह दफ़्तर के भी वीडियो भेजेगा जिससे आपको यही लगेगा की वह झांसेबाज़ नहीं सही इंसान है।

ग्रामीण इलाके के लोगों को बना रहा शिकार

ग्रामीण इलाके के लोगों को बना रहा शिकार

ताजा मामला बिहार के बेगूसराय जिला के नूरपूर गांव का है, जहां ठगों ने दो युवक अरशद और अय्याज़ को ठगी का शिकार बनाने की कोशिश की लेकिन कामयाब नहीं हो पाए। वन इंडिया हिंदी से अरशद और अय्याज़ ने बातचीत के दौरान बताया कि इस प्रकार के ठग ग्रामीण इलाकों के लोगों को आसानी से अपना शिकार बना लेते हैं। ग्रामीण इलाकों के लोगों में सतर्कता की कमी है, इस वजह से लोग ओटीपी वगैरह भी शेयर कर देते हैं। हम लोगों के पास जैसे ही ठगों का मैसेज आया तो वीडियो देख कर ही लगा की यह फ़र्ज़ी मामला है।

25 लाख रुपये जीतने का भेजा संदेश

25 लाख रुपये जीतने का भेजा संदेश

अरशद और अय्याज़ ने बताया कि उन्हें व्हाटसएप्प के ज़रिए 25 लाख रुपये जीतने का मैसेज आया। उसके बाद निकासी प्रक्रिया के लिए ऑडियो क्लिप आया। फिर व्हाट्सएप्प कॉल करने के बाद कई लोगों द्वारा राशि जीतने वाले वीडियोस भेजने लगा। हम लोगों ने जब केबीसी की पूरी जानकारी निकाली तो कही भी लकी ड्रॉ वाली बात नहीं थी। यह झांसेबाज़ों ने केबीसी के नाम पर ठगी का नया तरीक़ा ढूंढा है, ग्रमीण इलाके के ज्यादातर लोग इन ठगों के शिकार हो रहे हैं।

ठगों से सावधान रहने की अपील

ठगों से सावधान रहने की अपील

वन इंडिया हिंदी आप सभी लोंगों से अपील करता है कि आपको सतर्क रहें और इस तरह के ठगों के झांसे में नहीं आएं। किसी भी प्रकार से केबीसी के नाम पर लकी ड्रॉ नहीं हो रहा है। आप आपने आस-पास के लोगों को भी जागरुक करें।

ये भी पढ़ें: बिहार: रॉन्ग कॉल से हुई मोहब्बत, रात में हुई शादी सुबह दूल्हा फरार, लड़के को ढूंढ रही पुलिस

Comments
English summary
fake 25 lakh rupees lucky draw contest in the name of KBC news iin hindi
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X