बिहार न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

शादी के 17 साल बाद बनी पुलिस अफसर, बिहार के किसान की बहू ने कर दिखाया कमाल

Google Oneindia News

Patna News, पटना। शादी के बाद अक्सर महिलाओं की जिंदगी घरेलू कार्यों में सिमट जाती है। शादी हो जाने पर न केवल पढ़ाई बीच में छूट जाती है बल्कि कई महिलाएं नौकरी तक छोड़ देती हैं। ऐसे में इनके कई सपने अधूरे रह जाते हैं, लेकिन इस मामले में बिहार की महिला दुर्गाशक्ति (Durga Shakti Bihar) ने मिसाल पेश की है।

<strong>ले. किरण शेखावत : राजस्थान की बेटी, हरियाणा की बहू और देश की पहली ऑन ड्यूटी शहीद महिला अफसर</strong>ले. किरण शेखावत : राजस्थान की बेटी, हरियाणा की बहू और देश की पहली ऑन ड्यूटी शहीद महिला अफसर

2002 में 18 वर्ष की उम्र में हुई थी शादी

2002 में 18 वर्ष की उम्र में हुई थी शादी

दरअसल, बिहार के सीतामढ़ी जिले के बथनाहा इलाके के गांव विशनपुर की बहू 35 वर्षीय दुर्गा शक्ति (Durga Shakti) ने शादी के 17 साल बाद डीएसपी (DSP) बनकर उन युवतियों के लिए मिसाल पेश की है, जो शादी के बाद अपनों सपनों को पूरा करने की दिशा में प्रयास करना छोड़ देती हैं। मूलरूप से गोपालगंज की रहने वाली दुर्गा शक्ति की वर्ष 2002 में तत्कालीन ​आनंद अशोक के साथ हुई थी। उस समय दुर्गा शक्ति की उम्र महज 18 साल थी। दुर्गा का बचपन से ख्वाब था कि वह पुलिस सेवा में जाए और अधिकारी बनकर समाज की सेवा करें, मगर कम उम्र में शादी हो जाने के बाद दुर्गा को लगा कि अब उसे अपने ख्वाब को भूल जाना पड़ेगा।

6 साल में 12 बार लगी सरकारी नौकरी, पटवारी से IPS बने Prem Sukh Delu, अब IAS बनने की दौड़ में6 साल में 12 बार लगी सरकारी नौकरी, पटवारी से IPS बने Prem Sukh Delu, अब IAS बनने की दौड़ में

पति ने किया पूरा सपोर्ट

पति ने किया पूरा सपोर्ट

दुर्गा ने शादी के कुछ समय बाद बातों ही बातों में अपने ख्वाब के बारे में पति को बताया तो तय किया गया कि दुर्गा अपनी आगे की पढ़ाई पूरी करेगी और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी भी। इस बीच दुर्गा व आनंद के एक बेटा हुआ। कुछ समय के लिए पढ़ाई से ध्यान हटा, मगर पति के सहयोग से दुर्गा फिर अपनी पढ़ाई में जुट गई।

इस मंदिर के 25 फीट लम्बे खम्भे पर उल्टा लटककर परिक्रमा लगाते हैं भक्त, जानिए अनोखी परम्परा के बारे में इस मंदिर के 25 फीट लम्बे खम्भे पर उल्टा लटककर परिक्रमा लगाते हैं भक्त, जानिए अनोखी परम्परा के बारे में

Bihar Police DSP बनने में सफल हो गई

Bihar Police DSP बनने में सफल हो गई

फिर दुर्गा ने बिहार लोक सेवा आयोग की 62वीं संयुक्त प्रवेश परीक्षा में हिस्सा लिया और पहली बार के प्रयास में कमाल कर दिखाया। शादी के 17 साल बाद वह Bihar Police DSP बनने में सफल हो गई। पुलिस सेवा में चयन होने बाद सिक्किम के राज्यपाल गंगा प्रसाद ने दुर्गा शक्ति को सम्मानित कर उसकी हौसला अफजाई भी की।

ससुर करते हैं खेती

ससुर करते हैं खेती

दुर्गा शक्ति के ससुर सत्यनारायण साह किसान हैं। खेती के बल ही उन्होंने तीन-तीन बेटों को पढ़ाकर काबिल बनाया। अशोक दूसरे नंबर पर है। सत्यनारायण ने कहा कि उसके बेटे व बहू ने सफलता प्राप्त कर उनका मान बढ़ाया है। दुर्गा ने अपनी सफलता के लिए पति, पिता, सास-ससुर के साथ सभी रिश्तेदारों को भी दिया है। दुर्गा ने अपनी मैट्रिक से लेकर ग्रेजुएशन की पढ़ाई गोपालगंज के सरकारी स्कूल से की। फिर नालंदा ओपन यूनिवर्सिटी से पीजी और पटना से बीएड की पढ़ाई पूरी की और अब बिहार पुलिस ने पुलिस उप अधीक्षक बनने में कामयाब हुई हैं।

Comments
English summary
Durga Shakti Joins Bihar Police as DSP after 17 years of Marraige
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X