बिहार न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

बिहार: तीन दिन पहले मरे नवजात को डॉक्टरों ने बताया जीवित, इलाज के नाम पर वसूलें पैसे

Google Oneindia News

पटना। बिहार के पटना में एक निजी अस्पताल के डॉक्टरों के ऊपर बेहद गंभीर आरोप लगे हैं। घटना पटना जिले के कदमकुआं इलाके की है। जहां एक बच्चे की धड़कन तेज होने पर उसे न्यू बॉर्न अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। जहां 1 लाख से ज्यादा पैसे खर्च होने के बाद भी बच्चे को बचाया नहीं जा सका। परिवारवालों ने अस्पताल प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि बच्चे की मौत पहले ही हो गई थी लेकिन अस्पताल प्रशासन ने पैसे ऐठने के चक्कर में बच्चे के शव को लिटाए रखा। उन्होंने ये भी कहा कि हम जब भी बच्चे को देखने की बात कहते तो डॉक्टर हमें दूर से शीशे में से देखने की अनुमति देते ना कि पास से।

बिहार: पैसे कमाने के चक्कर में तीन दिन पहले मरे नवजात के बताया जीवित, इलाज के नाम पर वसूले पैसे

जिस डॉक्टर को लोग धरती के भगवान की संज्ञा देते हैं। अब वही भगवान शायद अपने धर्म को भूल गया है। नि:स्वार्थ भाव से सेवा यही डॉक्टर का पहला धर्म है। लेकिन अब तो ये भी एक प्रकार का धंधा हो चला है। जिसमें लोग सामने वाले से मनमाना पैसा वसूलते हैं। शहर के कदमकुआं के न्यू बॉर्न केयर अस्पताल पर आरोप लगा है कि नवजात की मौत के बाद भी वहां के चिकित्सक इलाज करते रहे और परिजनों को तीन दिनों तक झांसे में रखा.

बच्चे के मरे होने के शक पर जब परिवारवालों ने अस्पताल प्रशासन से बच्चे से मिलवाने की बात कही, तो उन्हें मना कर दिया गया तथा आईसीयू मे एंट्री नहीं दिय गया। इस बात की शिकायत परिजनों ने पुलिस थाने में दी जिसके बाद पुलिस की सहायत से नवजात का शव परिजनों को मिल सका। मृतक नवजात के परिजन आरा जिले के रहने वाले हैं। बच्चे की दिल की गति तेज होने के कारण उसे डॉक्टर . अमिताभ रंजन के यहां भर्ती कराया गया था। इस पूरी प्रक्रिया में इलाज सहित 1 लाख से ज्यादा रुपए खर्च हुए। लेकिन बच्चे को जीवित नहीं बचाया जा सका।परिजनों का कहना है कि बच्चे के मरने के बाद भी डॉक्टरों ने परिजनों को झूठी तसल्ली दी।

इस गंभीर मामले को लेकर पुलिस छानबीन में जुटी है। परिजनों द्वारा लगाए जा रहे आरोपों को अस्पताल प्रशासन सिरे से नकार चुका है। हाल के दिनों में ये पहला मामला नहीं है जब पटना के किसी अस्पताल पर संगीन आरोप लगे हों। इससे पहले भी पटना के बड़े अस्पताल पर पैसे जमा नहीं करने पर शव को बंधक बनाए जाने का मामला सामने आया था।

ये भी पढ़ें- यूपी पुलिस में दोबारा निकली बंपर भर्ती, वर्दी का सपना देखने वाले इस दिन से कर सकेंगे आवेदन

Comments
English summary
doctor tell false to a family that his boy dead before three days ago
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X