बिहार न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

दिल्ली के अग्निकांड में 43 में से बिहार के 28 लोगों की हुई है मौत, समस्तीपुर के 9 लोग मृतकों में शामिल

Google Oneindia News

पटना। बीते रविवार को दिल्ली के रानी झांसी रोड के पास अनाज मंडी में लगी भीषण आग के चलते 43 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। इस घटना में घायलों को अलग-अलग अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 43 मृतकों में से 28 बिहार के रहने वाले और इसमें केवल उत्तर बिहार के 18 लोग शामिल हैं।

समस्तीपुर जिले के 9 लोगों की मौत

समस्तीपुर जिले के 9 लोगों की मौत

मृतकों के घरों में कोहराम मच गया है। इस अग्निकांड में बिहार के समस्तीपुर जिले के 9 लोगों की मौत हुई है। बता दें कि इस फैक्ट्री का मालिक भी बिहार का रहने वाला है। दिल्ली पुलिस ने मालिक को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही उसके खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा भी दर्ज कर दिया गया है। कंपनी में काम कर रहे अधिक कर्मचारी कंपनी में ही रहते थे।

मुजफ्फरपुर के तीन तो सीतामढ़ी के पांच लोगों की मौत

मुजफ्फरपुर के तीन तो सीतामढ़ी के पांच लोगों की मौत

बिहार के समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी और मधुबनी के लोगों की इस अग्निकांड में मौत हुई है। मधुबनी के एक, मुजफ्फरपुर के तीन और सीतामढ़ी के पांच लोगों के भी जलकर मरने की पुष्टि हुई है। बिहार के मधुबनी जिले के मलमल गांव के रहने वाले मो. मुकीम अस्पताल ममें भर्ती है। उन्होंने बताया कि वो तीसरी मंजिल पर सो रहे थे। जब सुबह 6 बजे आंख खुली तो पाया की आग लगी है। सभी सीढ़ियों की तरफ दौड़े। उधर भी आग लगी हुई थी तो झुलसकर किसी तरह जान बचाई। उन्होंने बताया कि एक हॉल में 40 से 50 लोग रहते थे।

अलग-अलग अस्पतालों में कराया गया भर्ती

अलग-अलग अस्पतालों में कराया गया भर्ती

रविवार सुबह जैसे ही ग्रामीणों को घटना की सूचना मिली, वो घबरा गए। दोपहर तक जैसे ही मृतकों के नाम सामने आए, चारो तरफ कोहराम मच गया। दुर्घटना में घायल लोगों को राम मनोहर लोहिया अस्पताल, हिंदू राव अस्पताल, सफदरजंग अस्पताल और लोक नायक जयप्रकाश नारायण अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों में दर्जनों की हालत नाजुक बनी हुई है।

Comments
English summary
delhi anaj mandi fire accident many people died of bihar
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X