बिहार न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

ऐसे डकैत जो हैं करोड़ों के मालिक, डॉलर और गहनों से भरा हुआ है घर

Google Oneindia News

वैशाली। बिहार के वैशाली में ऐसे डकैत पुलिस के हत्थे चढ़े हैं जो करोड़ों के मालिक हैं। इस डकैत के पास सिर्फ करोड़ों रुपये ही नहीं बल्कि विदेशी मुद्रा और करोड़ों के जेवरात भी हैं। वैशाली पुलिस ने ऐसे ही चार कुख्यात करोड़पति डकैतों को गिरफ्तार किया है जिनके घर से लूटी गई 10 लाख कैश, भारी मात्रा में विदेशी मुद्रा, आधा किलो से अधिक सोने के जेवरात और चांदी का सामान के साथ डायमंड भी बरामद किया गया है। इसके अलावा दो देसी पिस्टल 6 कारतूस और एक टाटा सूमो गाड़ी भी जब्त की गई है।

 लूट के सामान को ठिकाने लगाने की फिराक में थे डकैत

लूट के सामान को ठिकाने लगाने की फिराक में थे डकैत

वैशाली पुलिस के कप्तान मानवजीत सिंह ढिल्लो के मुताबिक राजापाकर थाना इलाके से डकैतों की उस समय गिरफ्तारी हुई जब चारों डकैत टाटा सूमो गाड़ी से लूटे गए सामान को ठिकाने लगाने के तलाश में थे। बरामद किए गए सोने और चांदी के जेवरात की कीमत तकरीबन ३० लाख रुपए आंकी जा रही है जबकि डकैतों के पास से लाखों के डॉलर और यूरो मनी के नोट बरामद किए गए।

 करोड़ों के मालिक हैं सभी डकैत

करोड़ों के मालिक हैं सभी डकैत

पुलिस के मुताबिक पकड़े गए डकैतों ने खुद कबूल किया है कि यह राज्य के कई जिलों में डकैती की घटना को अंजाम देतें थे। डकैती की करोड़ों रुपये से डकैतों ने लाखों के जमीन जायदाद भी खरीदे हैं। वही पटना सिटी के रहने वाला एक आरोपी रामकिशोर सिंह उर्फ बाबा अपनी बेटी के लिए पटना के महंगे स्कूल की फीस भरने के लिए डकैत गिरोह में शामिल होने की बात स्वीकारी है।

 सर्विलांस से आए पकड़ में

सर्विलांस से आए पकड़ में

वैशाली एसपी मानव जीत सिंह ढिल्लो ने बताया कि पूर्व में पकड़े गए नौ डकैतों की निशानदेही पर पुलिस इनकी तलाश में थी। गिरोह का मास्टरमाइंड जेल में है इसी कारण गिरोह के सदस्य लूट के बचे सामानों को ठिकाना लगाने की ताक में थे, इसी दौरान मोबाइल सर्विलांस के आधार पर पुलिस ने डकैतों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। इनको पकड़ने के लिए वैशाली पुलिस तक़रीबन दो माह से लगी हुई थी और पटना समेत कई जेलों में डैकैती की वारदात को अंजाम देने वाले डैकैतों से पूछ्ताछ किया जा रहा था और उसी के आधार पर हम कामयाब हुए हैं।

<strong>मध्य प्रदेश: टिकट के लिए ज्यादा फेसबुक फॉलोवर्स वाले अपने फरमान को कांग्रेस ने लिया वापस</strong>मध्य प्रदेश: टिकट के लिए ज्यादा फेसबुक फॉलोवर्स वाले अपने फरमान को कांग्रेस ने लिया वापस

Comments
English summary
dacoits who have crores of money jewelry and dollars arrested in vaishali
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X