बिहार न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

मछली पकड़ने गए थे, नदी में जाल डाला तो फंस गया मगरमच्छ, बाहर निकालते ही मची भगदड़

Google Oneindia News

कैमूर। बिहार में कैमूर जिले के भभुआ प्रखंड क्षेत्र के करमिचक गांव के पास सुवरा नदी में कुछ लोग मछली पकड़ने गए थे। उन्होंने कांटा व जाल नदी में डाला। उस जाल में मछली तो नहीं फंसी, लेकिन एक मगरमच्छ फंस गया। बाहर से लोगों ने जाल उूपर खींचा तो उन्हें वो भारी लगा। तब कई लोगों ने खींचा। फिर उसमें मगरमच्छ फंसा दिखा, वे घबरा गए।

मछली पकड़ने गए, मगरमच्छ फंस गया

मछली पकड़ने गए, मगरमच्छ फंस गया

उसके बाद मौके पर गांववालों की भीड़ लग गई। किसी ने सूचना वन विभाग को दे दी। वन विभाग के दस्ते ने मगरमच्छ को पकड़ कर दुर्गावती जलाशय में छोड़ा। बताया गया कि, कैमूर जिले में अब तक 6 मगरमच्छ को दुर्गावती जलाशय में छोड़ा जा चुका है। संवाददाता के अनुसार, आज दोपहर को करमिचक गाँव के 20 से 40 लोग मछली लेने के लिए गाँव से सटी सुवरा नदी के तट पर पहुंचे थे। जहाँ जाल में मछली तो नहीं फंसी, पर साढ़े चार फीट का मगरमच्छ फंस गया। जिसके बाद ज्यादा लोगों के होने के कारण एवं जाल में फंसने के कारण उसे लोग आसानी से पकड़ने में कामयाब हो गए।

लोग अक्सर पार करते हैं नदी

लोग अक्सर पार करते हैं नदी

कुछ लोगों ने बताया कि, मगरमच्छ पानी के बहाव के कारण कहीं से बहकर इधर आ गया है। बहरहाल, कोई बड़ी घटना तो नहीं हुई, पर बड़ी घटना हो सकती थी। क्योंकि गाँव के अधिकांश लोग, बच्चे, औरतें इसी नदी को पार करके उस पार जाते हैं। अगर कोई भी इसके चपेट में आता तो मगरमच्छ उसे मारकर खा जाता।

किसी पर हमला न करे, इसलिए बांधा

किसी पर हमला न करे, इसलिए बांधा

जाल में फंसे मगरमच्छ के बारे में एक शख्स बोला कि, हमने उस मगरमच्छ को बांध लिया था ताकि वह किसी पर हमला न कर सके। उसके बाद सूचना देकर वन विभाग के दस्ते को बुलाया। कैमूर डीएफओ विकास अहलावत बोले कि, ग्रामीणों के मगरमच्छ पकड़ने की सूचना पर वन विभाग की टीम को तत्काल भेज दिया गया था। वहां से टीम मगरमच्छ को लेकर दुर्गावती जलाशय में छोड़ आई है।

अब तक 6 मगरमच्छ पकड़े गए

अब तक 6 मगरमच्छ पकड़े गए

डीएफओ के मुताबिक, कैमूर जिले में अब तक 6 मगरमच्छ को रेस्क्यू किए गए हैं। इस बार ज्यादा बारिश होने के कारण नदी की तेज धार से मगरमच्छ बहकर इधर चले आए हैं। सूचना मिलने पर हम लोग मगरमच्छ को पकड़ते हैं और सुरक्षित स्थान पर छोड़ देते हैं।

गुजरात: कई फीट तक पानी भरा तो जीव-जंतु इंसानी बस्तियों में घुसने लगे, घरों तक पहुंच गए मगरमच्छगुजरात: कई फीट तक पानी भरा तो जीव-जंतु इंसानी बस्तियों में घुसने लगे, घरों तक पहुंच गए मगरमच्छ

Comments
English summary
crocodile rescue in Kaimur district of western Bihar
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X