बिहार न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

बिहारः स्वास्थ्य निदेशक सहित 10 लोगों की कोरोना से हुई मौत, मिले 1439 नए मरीज

Google Oneindia News

पटना। बिहार में कोरोना का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। दिन-प्रतिदिन कोरोना से होने वाली मौतों की संख्या बढ़ती जा रही है। प्रदेश के एम्स में इलाजरत स्वास्थ्य विभाग के निदेशक प्रमुख सहित 10 लोगों की मौत हो गई। दस मृतकों में से चार पटना के रहने वाले थे। छह अन्य में दो भोजपुर, एक सारण, एक लखीसराय, एक सोनपुर और एक शेखपुरा के संक्रमित शामिल थे। निदेशक प्रमुख डॉक्टर 67 वर्षीय उमेश्वर प्रसाद वर्मा कई बीमारियों से ग्रसित थे। उमेश्वर वर्मा को शुगर, थायराइड के साथ पहले से ही कई गंभीर बीमारी थी। वे फुलवारी स्थित मित्रमंडल कॉलोनी के साकेत विहार निवासी थे।

Recommended Video

Coronavirus India Update: Bihar में स्वास्थ्य निदेशक समेत 10 लोगों की कोरोना से मौत | वनइंडिया हिंदी
corona update director head of health department died

पटना के अन्य मृतकों में आरपीएस कॉलोनी के ललन प्रसाद, बाढ़ के पवन कुमार और मुगलपुरा-संपतचक के एहसान आलम शामिल है। एम्स में मंगलवार को कुल 12 संक्रमित भर्ती हुए जबकि 10 डिस्चार्ज हुए और 10 की मौत हो गई। इसमें कुल भर्ती मरीजों की संख्या 145 है। बिहार में कोरोना संक्रमितों के स्वस्थ होने की दर में 0.21 फीसदी की बढ़ोतरी हुई और यह दर मंगलवार को 92.52 फीसदी हो गयी। सोमवार को यह दर 92.31 फीसदी थी। वहीं, 1439 नये कोरोना संक्रमितों की पहचान की गयी।

राज्य में पिछले 24 घंटे में 1702 कोरोना संक्रमित मरीज इलाज के बाद स्वस्थ हो गए। अस्पताल से घर लौटने वाले व्यक्तियों को डॉक्टरों ने कोरोना से बचाव को लेकर मॉस्क एवं सेनेटाइजर का इस्तेमाल नियमित रुप से करने की सलाह दी। राज्य में अबतक कुल 1 लाख 67 हजार 890 संक्रमित मरीज इलाज के बाद स्वस्थ हो गए।

इस तरह, राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,81,471 और मृतकों की संख्या बढ़कर 894 हो गयी। वहीं, राज्य में अभी कोरोना के 12,686 एक्टिव मरीज हैं जिनका इलाज किया जा रहा है। पटना में सर्वाधिक 198 नए संक्रमितों की पहचान हुई। वहीं, अररिया में 55, अरवल में 19, औरंगाबाद में 20, बाँका में 38, बेगूसराय में 47, भागलपुर में 52, भोजपुर में 14, बक्सर में 8, दरभंगा में 26 कोरोना संक्रमित मिले हैं।

पूर्वी चंपारण में 58, गया में 39, गोपालगंज में 35, जमूई में 45, जहानाबाद में 9, कैमूर में 7, कटिहार में 33, खगड़िया में 11, किशनगंज में 32, लखीसराय में 13, मधेपुरा में 34, मधुबनी में 42, मुंगेर में 34, मुजफ्फरपुर में 47, नालन्दा में 37, नवादा में 23, पूर्णिया में 99, रोहतास में 31, सहरसा में 65, समस्तीपुर में 16, सारण में 37, शेखपुरा में 37, शिवहर में 14, सीतामढ़ी में 20, सीवान में 15, सुपौल में 68, वैशाली में 30 और पश्चिमी चंपारण में 31 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान की गई।

 उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू कोरोना वायरस से संक्रमित उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू कोरोना वायरस से संक्रमित

Comments
English summary
corona update director head of health department died
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X