बिहार न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

12 एमएलसी के मनोनयन पर नीतीश कुमार की दो टूक, कहा- सबकुछ हमारे हाथ में नहीं

Google Oneindia News

पटना। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज जेडीयू दफ्तर में पार्टी के नेताओं से मिलने पहुंचे थे। इस दौरान पत्रकारों ने सवाल पूछा कि विधान मंडल के सत्र से पहले 12 एमएलसी का मनोनयन हो जायेगा? जवाब में नीतीश कुमारने कहा कि आपको मांलूम है हम सब कुछ करना चाहते हैं लेकिन सब मेरे हाथ में नहीं है। सीएम नीतीश कुमार की इस लाइन ने बता दिया कि आखिरकार क्यों 11 महीने से राज्यपाल कोटे से एमएलसी के मनोनयन क्यों लटका है।

cm nitsih kumar statement on mlc nomination candidates

वैसे पांच दिन पहले नीतीश कुमार ने कहा था कि एमएलसी का मनोनयन जल्द हो जायेगा। हालांकि तब भी नीतीश कुमार ने ये कहा था कि उनका ये विचार है कि मनोनयन जल्द हो जायेगा। लेकिन आज इशारों में ये भी बता दिया है कि उनके विचारों और इच्छाओं पर बीजेपी ने ग्रहण लगाया हुआ है।

गौरतलब है कि पिछले साल के मई महीने से बिहार में राज्यपाल कोटे से 12 एमएलसी के मनोनयन का मामला लटका पड़ा है। जो पुराने मनोनीत सदस्य थे उनका कार्यकाल मई 2020 में ही समाप्त हो गया। पहले बीजेपी-जेडीयू की ओर से ये कहा गया कि विधानसभा चुनाव के बाद विधान पार्षदों का मनोनयन होगा। लेकिन विधानसभा चुनाव खत्म हुए भी तीन महीने हो गये।

जानकारों की मानें तो सीट शेयरिंग को लेकर बीजेपी-जेडीयू में मामला लटका पड़ा है। बीजेपी चाहती है कि विधायकों की संख्या के आधार पर एमएलसी की संख्या तय हो। उधर जेडीयू का कहना है कि अगर विधायकों की संख्या पर ही एमएलसी की तादाद तय होना है तो फिर मई 2020 की संख्या पर बंटवारा हो।

मनोनयन तो उसी समय होना था और तब जेडीयू के विधायकों की संख्या बीजेपी से ज्यादा थी। तब बीजेपी के आग्रह पर मनोनयन को टाला गया था। लिहाजा एमएलसी की संख्या पुराने आधार पर ही तय हो।

RJD दफ्तर के सामने मौजूद कट को बंद कर रहे मजदूरों पर भड़के जगदानंद सिंह, CM नीतीश पर बोला हमलाRJD दफ्तर के सामने मौजूद कट को बंद कर रहे मजदूरों पर भड़के जगदानंद सिंह, CM नीतीश पर बोला हमला

Comments
English summary
cm nitsih kumar statement on mlc nomination candidates
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X