बिहार न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

7 घंटे तक चली पूछताछ से संतुष्ट नहीं हुई CBI, लालू से पूछे थे ये सवाल

Google Oneindia News

Recommended Video

Lalu Yadav interrogated by CBI for 7 hours in IRCTC Scam । वनइंडिया हिंदी

पटना: लगातार तीन बार नोटिस भेजने के बाद चौथी बार सीबीआई के सामने पहुंचे राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से सीबीआई अधिकारियों ने 7 घंटे की लंबी पूछताछ की। पूछताछ में लालू यादव के द्वारा सिर्फ हां और ना में जवाब दिया गया। हालांकि रेलवे टेंडर घोटाले में हुए हेरा फेरी को लेकर पूछताछ में लालू के जवाब से सीबीआई अधिकारी संतुष्ट नहीं है और उनसे आगे भी पूछताछ करने की बात बता रहे हैं। तो दूसरी तरफ पूछताछ के बाद सीबीआई दफ्तर से बाहर निकले लालू यादव ने सोशल मीडिया के जरिए विरोधियों को संदेश देते हुए कहा की हमें हराने में नाकाम रहने वाली ताकतें अब सीबीआई के माध्यम से हमें कंट्रोल करना चाहती है। लेकिन वह ऐसा नहीं कर सकती है क्योंकि लड़के जीतना हमारी पहचान और आदत है। लालू यादव से 7 घंटे की पूछताछ के बाद आज उनके छोटे बेटे बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से पूछताछ की जाएगी। आइए जानते हैं 7 घंटे की पूछताछ में लालू यादव के सामने सीबीआई ने कौन कौन से सवाल रखें और उसके जवाब में लालू ने क्या कहा....

लालू सिर्फ हां और नहीं में जवाब दे रहे थे

लालू सिर्फ हां और नहीं में जवाब दे रहे थे

आपको बताते चलें की राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव कल सीबीआई दफ्तर में आईआरसीटीसी होटल कांट्रैक्ट में कथित भ्रष्टाचार के पूछताछ के लिए हाजिर हुए थे। पूछताछ के लिए जाने के दौरान उनके साथ उनकी बेटी मीसा भारती और कुछ सहयोगी एडवोकेट भी थे। सीबीआई सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार लालू यादव को जांच अधिकारी के पास लाया गया तो मीसा भारती को वेटिंग रूम में बैठने को कहा गया। जिसके बाद जांच टीम ने लालू के सामने सवाल पर सवाल पूछना शुरु कर दिया जिसके जवाब में लालू सिर्फ हां और नहीं में जवाब दे रहे थे। सीबीआई अधिकारी ने 7 घंटों में लालू यादव से एक सौ से अधिक सवाल पूछे। जिसमें होटल के टेन्डर मामलों के अलावा कुछ आरोपियों के संबंध को लेकर भी सवाल पूछे गए थे। सुबह 11:00 बजे से शाम 6:30 बजे तक चली लंबी पूछताछ के बाद लालू यादव बाहर निकले लेकिन उनके द्वारा दिए गए जबाबो से सीबीआई अधिकारी संतुष्ट नहीं हुए और दोबारा पूछताछ के लिए बुलाए जाने की बात कहा।

पूछे यह सवाल

पूछे यह सवाल

सीबीआई अधिकारी के इन सवालों का जवाब देने में उलझे रहे लालू...

*होटल के टेंडर में आपकी क्या भूमिका थी....

* टेंडर जारी करने से पहले ही कंपनी का नाम तय कर दिया गया था क्योंकि जांच के दौरान मिले कागजात यह बता रहे हैं...

*कोचर बंधुओं की जमीन कैसे आप के परिवार तक पहुंची ...

* आपको और आपके परिवार वालों को करोड़ों रुपए की जमीन क्यों कम दाम में दे दिया गया....

* यह घोटाला संजोग है या साजिश...

* प्रेम चंद्र गुप्ता के साथ आपका कैसा कारोबारी कनेक्शन है....

* आपके परिवार के सदस्य कितनी कंपनियों के मालिक या शेयर होल्डर हैं...

*कोचर बंधुओं ने प्रेमचंद गुप्ता की पत्नी सरला गुप्ता की कंपनी को क्यों अपनी जमीन दी...

* यह कंपनी आपके परिवार की कंपनी कैसे हो गई...

*कोचर बंधुओं को होटल का टेंडर देने में आपने रेल मंत्री रहते अपने अफसरों पर दबाव डाला था...

*बार-बार टेंडर की तारीखें क्यों आगे बढ़ी...

7 घंटे तक चली पूछताछ में पूछे ये सवाल

7 घंटे तक चली पूछताछ में पूछे ये सवाल

* बीएनआर होटल और आईआरसीटीसी के बीच जिस सहमति पत्र पर हस्ताक्षर हुआ उस की शर्तें क्या थी....

* इस घोटाले को लेकर आपने उस वक्त अधिकारियों से जानकारी ली थी क्या..
* होटल को लीज पर दिए जाने में रेल मंत्री के रूप में आपकी भूमिका क्या थी....

* डिलाइट मार्केटिंग कंपनी में किस तरह का काम होता है ...
*चाणक्य होटल के मालिक विनय गोचर और विजय कोचर को आप कैसे जानते हैं....

* सरला गुप्ता को आप कैसे और कब से जानते हैं...

* डिलाइट कंपनी द्वारा हुए 3 एकड़ की जमीन की जो डिल हुई क्या इसकी जानकारी आपको थी ..

*फरवरी 2005 को कोचर बंधुओं ने करीब 1. 47 करोड़ रुपए की जमीन मामले में डिल की थी क्या आपको इस मामले में जानकारी थी...

डिलाइट कंपनी द्वारा हुए जमीन डिल के बारे में आप क्या जानते हैं ....

2005 में 2 फरवरी को कोचर बंधुओं द्वारा जो जमीन मार्केटिंग कंपनी को दी गई उसकी वजह क्या थी....

इसी तरह के और भी कई करे सवालों का सामना लालू प्रसाद यादव को करना पडा । लेकिन हर सवाल के जवाब में लालू प्रसाद ने कहा कि ठीक से हमें कुछ याद नहीं है पर यह है कि मैंने रेल मंत्री रहते हुए कोई भ्रष्टाचार नहीं किया।..

आपको बताते चलें कि लालू प्रसाद पर वर्ष 2005 में रांची और पूरी में रेलवे के होटल के टेंडर के आवंटन में गड़बड़ी का आरोप है इसी आरोप को लेकर CBI अधिकारियों द्वारा से 7 घंटे की लंबी पूछताछ की गई। और आज किसी मामले में लालू प्रसाद यादव के बेटे से सीबीआई की टीम पूछताछ करेगी।

नीतीश और बीजेपी सरकार ने मेरे खिलाफ जाली केस बनाया: लालू यादवनीतीश और बीजेपी सरकार ने मेरे खिलाफ जाली केस बनाया: लालू यादव

Comments
English summary
CBI interrogate Lalu Yadav for 7 hours in IRCTC scam
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X