बिहार न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

गर्लफ्रेंड से मिलने रात में उसके घर पहुंचा ब्‍वॉयफ्रेंड, परिजनों ने चोर समझ पकड़ लिया और फिर हुआ ऐसा

By Ankur Kumar Srivastava
Google Oneindia News

पटना। बिहार के रोहतास जिले में एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। यहां 25 साल के एक शख्‍स को लोगों ने चोर समझ कर पकड़ लिया। पूछताछ के बाद जब असलियत सामने आई तो जिस घर में वो घुसा था उन्‍हीं लोगों ने अपनी बेटी से उसकी शादी करा दी। आप सोच रहे होंगे कि ऐसा कैसे हो सकता है। तो आपको बता दें कि जिस घर में चुपके से घुस रहा था वह उसकी प्रेमिका का घर था। इतना ही नहीं जिसे लोगों ने पकड़ा वो कोई चोर नहीं बल्‍कि इंडियन आर्मी में क्‍लर्क के पद पर तैनात है। इस शादी की चर्चा पूरे जिले में हो रही है। विस्‍तार से जानिए पूरा मामला

शादी में मिले थे दोनों और प्‍यार हो गया

शादी में मिले थे दोनों और प्‍यार हो गया

जानकारी के मुताबिक 25 साल का विशाल सिंह महाराजगंज गांव का रहने वाला है। विशाल का संबंध उसके रिश्तेदार भिखारी यादव की बेटी लक्ष्मीना कुमारी से चल रहा था। लक्ष्मीना पड़ोस के गांव बाराडीह की रहने वाली है। दोनों 5 साल पहले एक रिश्तेदार की शादी में मिले थे। हाल ही में विशाल छुट्टी पर घर आया था। उसने बुधवार को चुपके से लक्ष्मीना के घर में घुसने की कोशिश की। उसे यह बात पता थी कि लक्ष्मीना अपने कमरे में अकेली है। उसका कमरा ग्राउंड फ्लोर पर था जबकि घर के अन्य सदस्य छत पर सो रहे थे।

लोगों ने देख लिया और चोर आया कहकर चिल्‍लाने लगे

लोगों ने देख लिया और चोर आया कहकर चिल्‍लाने लगे

इसी बीच घर के एक सदस्‍य ने उसे देख लिया। वह उसे चोर समझकर चिल्‍लाने लगा। परिवार के लोग एकत्र हो गए और विशाल को पकड़ लिया। जब विशाल को लगा कि भीड़ उसे मारने वाली है तो उसके और लक्ष्मीना के पास सच बताने के अलावा कोई रास्ता नहीं बचा। विशाल को एक कमरे में बंद कर दिया गया था। इस बात की सूचना उसके परिवार और पुलिस को दे दी गई थी।

दोनों की कराई गई शादी और बच गया एक घातक परिणाम

दोनों की कराई गई शादी और बच गया एक घातक परिणाम

घटना की सूचना पाकर विशाल के दादा पंचू यादव मौके पर पहुंचे। जिसके बाद दोनों गांव के लोगों की पंचायत हुई। चूंकि युवक युवती नाबालिग हैं और एक ही यादव समुदाय से संबंध रखते हैं, तो ऐसे में दोनों की शादी का प्रस्ताव रखा गया, जिस पर दोनों परिवारों ने भी अपनी सहमति दे दी। इसके बाद गुरुवार सुबह पंडित को बुलाकर दोनों की हिंदू रीति-रिवाज से शादी करा दी गई और इसके बाद विशाल अपनी दुल्हन के साथ अपने घर लौटा। इस पूरे मामले पर पुलिस का कहना है कि दोनों नाबालिग हैं और घरवालों की मर्जी से ही दोनों की शादी करायी गई है, ऐसे में पुलिस इस मामले में कोई कारवाई नहीं कर सकती है।

English summary
A 25-year-old army clerk from Bihar’s Rohtas district, who was caught “a thief” for secretly entering the house of his lover at night, ended up marrying her following the intervention of village elders.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X