बिहार न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

जानिए कैसे पाकिस्तान से भारत आ रहे हैं 500 और 2000 के जाली नोट?

बेतिया में पकड़े गए आईएसआई के गुर्गे ने बताया कि 500 और 2000 के जाली नोट तेजी से बाजार में भारतीय बाजार में खपाए जा रहे हैं। यहां तक की नोटबंदी के समय भी भारी मात्रा में जाला नोट खपाए गए।

Google Oneindia News

पटना। नेपाल की सीमा एक बार फिर खुफिया विभाग के निशाने पर है क्योंकि बिहार के बेतिया जिले से गिरफ्तार आईएसआई के गुर्गों ने जो खुलासा किया है वह बेहद चौंकाने वाला है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक यूपी और बिहार में सक्रिय नेटवर्क नेपाल के रास्ते भारत में नए जाली नोट की बड़ी खेप ला रहे हैं और उसे यहां खपाने की कोशिश की जा रही है यह सभी नोट पाकिस्तान से लाया जा रहा है इस खुलासे के बाद सुरक्षा एजेंसी सतर्क हो गई है। बिहार और यूपी के साथ-साथ देश के तमाम सुरक्षा एजेंसी की निगाहें नेपाल की खुली सीमा पर है जहां पाकिस्तान से नेपाल के रास्ते भारत आ रही 500 और 2000 की फेक करेंसी लाई जा रही है।

दुबई से होता है कारोबार

दुबई से होता है कारोबार

बेतिया में गिरफ्तार आईएसआई के गुर्गे, नबी ने सुरक्षा एजेंसियों को बताया कि भारत में नकली नोटों का करोबार दुबई में बैठे चाचा उर्फ शफी और नूर मोहम्मद नाम के शख्स देखते हैं। नबी ने बताया कि बिहार में इन लोगों का जबर्दस्त नेटवर्क है, ये लोग जल्द ही 2000 के जाली नोटों की खेंप भारत में लाने वाले थे लेकिन अंतिम समय में वह पकड़ा गया जिससे यह काम रुक गया। पूछताछ में नबी ने बताया कि 500 और 2000 के जाली नोट तेजी से बाजार में खपाए जा रहे हैं। यहां तक की नोटबंदी के समय भी इन लोगों ने जाली नोटों को खपाने में सफलता पाई। पूछताछ में कुछ और भी चौंकाने वाले खुलासे समाने आए।

जाली नोटों के पीछे आईएसआई की साजिश

जाली नोटों के पीछे आईएसआई की साजिश

सुरक्षा एजेंसियों से मिली जानकारी के मुताबिक दिल्ली सहित देश के कई बड़े शहरों में जाली नोट खपाने की तैयारी है। और यह तैयारी भारतीय अर्थव्यवस्था को कमजोर करने के लिए पाकिस्तान खुफिया एजेंसी आईएसआई के द्वारा रची गई साजिश है। इस साजिश में यूपी और बिहार को मुख्य टारगेट बनाया गया है। नोटबंदी से पहले देश में फेक करेंसी नोट होने की बात कही जाती थी पर नोटबंदी के बाद लोगों को यह उम्मीद था कि अब फेक करेंसी पर रोक लग जाएगा। लेकिन आई एस आई के एजेंट की गिरफ्तारी और खुलासे ने सभी को चौंका दिया है। वहीं अगर खुफिया विभाग के आंकड़ों पर गौर किया जाए तो देश के कई राज्य में नोटबंदी के बाद लाखों रुपए की जाली नोट बरामद की गई है।

बॉर्डर पर एक दर्जन से अधिक लगे हैं माडयूल्स....

बॉर्डर पर एक दर्जन से अधिक लगे हैं माडयूल्स....

नेपाल की सीमा पर लगे सक्रिय खुफिया तंत्र से जुड़े सूत्रों की माने तो बिहार में लगी नेपाल सीमा पर लगभग एक दर्जन से अत्यधिक ऐसे माडयूल्स काम कर रहे हैं जिनका सीधा कलेक्शन पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी से है। और इन लोगों का काम गांव के भोले भाले लड़के को अपने जाल में फंसाते हुए इस काले धंधे में पैसे की लालच देकर नोटों की सप्लाई करते हैं। सूत्र का कहना है कि बिहार बॉर्डर पर 100 से अधिक लड़की की टीम काम कर रही है जो SSB और अन्य सुरक्षा एजेंसियों के टारगेट पर है यही हाल यूपी में भी है एक दर्जन से अधिक बड़े गुर्गे ऐसे हैं जो पाकिस्तान के इशारे पर काम कर रहे हैं।

खुली सीमा का लाभ उठा सप्लाई होते हैं जाली नोट

खुली सीमा का लाभ उठा सप्लाई होते हैं जाली नोट

मध्यप्रदेश के बुरहानपुर में 18 अप्रैल को पकड़े गए चार तस्करों ने इस बात को कबूला था कि वो नेपाल से आधी कीमत पर नकली नोट लाकर भारत में खपाते थे। खुफियी एजेंसियों की जांच में भी काठमांडू के तराई इलाके में बने कुछ बेहद आधुनिक प्रिंटिंग प्रेस में भारतीय और नेपाली दोनों तरह की नकली नोट की छपाई की बात आज से कुछ दिन पहले सामने आई थी। यहां से इन जाली नोटों को बिहार और नेपाल की खुली सीमा होने से आसानी से पूरे देश में इसे फैलाया जा सकता है। खुफिया एजेंसियों को यह भी जानकारी मिली थी कि असली दिखने वाले जाली नोट पाकिस्तान से छापकर लाए जाते हैं, लेकिन नेपाल में इन जाली नोटों की छपाई कोन कर रहा है, खुफिया एजेसियां इसकी जानकारी जुटाने में लगी हैं।

{promotion-urls}

English summary
business of Fake notes, Pakistan to Bihar via Nepal,
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X