बिहार न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

घूमते-घूमते बिल्डिंग के टॉप फ्लोर पर जा पहुंचा सांड़, मच गई अफरा-तफरी

Google Oneindia News

पटना। राजधानी पटना के पॉश इलाके में उस वक्त अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया जब एक पांच मंजिले इमारत के टॉप फ्लोर पर सांड़ को देखा गया। सांड़ बिल्डिंग के टॉप फ्लोर से छलांग लगाने की कोशिश कर रहा था। जिसे देखने के बाद सभी लोगों में अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया। अपने घरों में आराम से सो रहे लोगों को जब इस बात की जानकारी मिली तो सभी लोगों में दहशत घर छोड़ कर भागते हुए सड़क पर पहुंच गए। हंगामे की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस स्थानीय लोगों की मदद से सांड़ को उतारने की कोशिश कर रही है लेकिन अभी तक सफलता नहीं मिली है।

घूमते-घूमते बिल्डिंग के टॉप फ्लोर पर जा पहुंचा सांड़, मच गई अफरा-तफरी

मिली जानकारी के अनुसार पटना के राजीव नगर क्षेत्र के नंदनपुरी इलाक मे एक पांच मंजिले भारत के टॉप फ्लोर पर सड़कों पर घूमने वाला आवारा सांड़ पहुंच गया। जिस की जानकारी मिलते ही पूरी बिल्डिंग में हड़कंप मच गया और लोग अपने घरों से बाहर निकल कर रास्ते पर चले आए और बिल्डिंग के टॉप फ्लोर पर सांड़ का हाई वोल्टेज ड्रामा देखने लगे। कई बार तो वह बिल्डिंग के नीचे गिरते-गिरते बच गया।

इस दौरान लोगों की भीड़ से सड़क जाम हो गया और मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने भी जब यह नजारा देखा तो इसे नियंत्रित करने में उसके हाथ पांव फूलने लगे। हालांकि पुलिस और आसपास के लोगों की मदद से सांड़ को नीचे उतारने की कोशिश की जा रही है लेकिन वह छत से नीचे उतरने को तैयार नहीं है फिलहाल इस मामले की जानकारी पशुपालन विभाग के अधिकारियों के साथ साथ अन्य विभागों को दिया गया है तथा उनकी मौजूदगी में सुरक्षित सांड़ को नीचे उतारने की कोशिश की जा रही है।

वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि राजीव नगर के साथ साथ आसपास के इलाकों में आजकल आवारा पशुओं के आतंक से लोगों का जीना मुहाल हो गया है। कई बार प्रशासन के द्वारा इसे काबू में करने के लिए खटाल और लावारिस पशु शाला भी खोला गया लेकिन इन पर काबू नहीं पाया जा रहा है। वहीं बिल्डिंग के नीचे से घूमते हुए टॉप फ्लोर पर पहुंचे सांढ की बातें जिसने भी सुनी वह उसे देखने के लिए वहां पहुंच गए। इस दौरान इलाके में काफी भीड़ जमा हो गई जो अब तक चल रही है।

Comments
English summary
bull climbed to the top floor of buildings in patna bihar
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X