बिहार न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

BSP और कांग्रेस के विधायक ने JDU प्रदेश अध्यक्ष से की मुलाकात, बढ़ी सियासी हलचल

Google Oneindia News

BSP, Cong MLAs meet with JDU leader पटना। गिरते तापमान के बीच बिहार ( bihar ) में राजनीतिक सरगर्मी बढ़ने लगी है। बसपा ( bsp ) और कांग्रेस ( congress ) के विधायक जदयू प्रदेश अध्यक्ष ( jdu state president ) से मुलाकात कर हलचल बढ़ा दी है। चैनपुर विधानसभा सीट से एकमात्र बसपा के विधायक मोहम्मद जमा खान ( bsp mla mohammad jama khan ) और कांग्रेस विधायक मुरारी गौतम ( congress mla murari gautam ) ने जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ( jdu state president vashisth narayan singh ) से मुलाकात की ।

bsp and congress mla meet with jdu state president vashisth narayan singh

दोनों विधायकों ने जदयू के प्रदेश अध्यक्ष से करीब डेढ़ घंटे तक मुलाकात की। वहीं दोनों विधायकों से मुलाकात करने के बाद प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने मुलाकात को निजी बताया। बसपा के विधायक मोहम्मद जमा खान और कांग्रेस विधायक मुरारी गौतम से पुराना संबंध है। यह दोनों शाहाबाद से चुनाव जीत कर आए हैं। इसलिए यह मुलाकात सामान्य है।

उन्होंने कहा कि इस दौरान शाहाबाद की समस्या और मां मुंडेश्वरी धाम के विकास पर चर्चा हुई है। जदयू के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि शाहाबाद धान का कटोरा है। वहां सिंचाई की जरूरत है। उन्होंने कहा कि वह मानते हैं कि सियासत में रिश्ता ऐसा हो कि अपनी-अपनी पार्टी की प्रतिबद्धता के साथ-साथ जनसमस्याओं पर सभी दलों की राय एक हो।

वहीं मुलाकात को लेकर बसपा विधायक मो. जमा खान ने कहा कि वे क्षेत्र की समस्या को लेकर जदयू प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह से मिलने आए थे। ऐसा नहीं है कि वह बसपा छोड़ कर जदयू में शामिल होने आए। कांग्रेस विधायक मुरारी गौतम ने भी कहा कि वह मुंडेश्वरी धाम मंदिर की समस्या को लेकर जदयू प्रदेश अध्यक्ष से मिले हैं। इसमें राजनीतिक मायने नहीं निकाले जाने चाहिए। मुलाकात के वक्त भाजपा के एमएलसी संतोष सिंह ( mlc santosh singh ), जदयू नेता अजय आलोक ( jdu leader ajay alok ) सहित कई नेता मौजूद थे।

तेजस्वी यादव किसानों को लेकर ढोंग कर रहे हैं, वो जल्द ही जेल में होंगे: जदयू नेता नीरज कुमारतेजस्वी यादव किसानों को लेकर ढोंग कर रहे हैं, वो जल्द ही जेल में होंगे: जदयू नेता नीरज कुमार

English summary
bsp and congress mla meet with jdu state president vashisth narayan singh
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X