BSEB Toppers 2022: इस बार भी बेटियों का जलवा बरकरार, इतने नंबर पाकर रामायणी ने किया टॉप
नई दिल्ली, 31 मार्च: बिहार स्टेट बोर्ड के लाखों परीक्षार्थियों का इंतजार गुरुवार को खत्म हुआ, जहां दोपहर को 10वीं का रिजल्ट जारी हुआ। इस बार फिर लड़कियों ने बाजी मारी है। छात्र बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। आइए जानते हैं इस बार के टॉपर्स और उनके नंबर्स के बारे में-

रिजल्ट जारी करते हुए बीएसईबी अध्यक्ष ने बताया कि औरंगाबाद दाउदनगर के पटेल हाईस्कूल की छात्रा रामायणी राय ने 97.40 प्रतिशत अंक प्राप्त कर टॉप किया है। इसके बाद सान्या कुमारी और विवेक ठाकुर दूसरे स्थान पर रहें। दोनों को 486 नंबर मिले हैं। वहीं प्रज्ञा कुमारी ने 485 अंकों के साथ तीसरा पायदान हासिल किया। ऐसे में देखा जाए तो टॉप-3 में तीन लड़कियां शामिल हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सरकार 10वीं के टॉपर्स को नकद पुरस्कार के साथ लैपटॉप दे सकती है। पिछले साल टॉपर्स को नकद इनाम, लैपटॉप और टैबलेट मिले थे। उसी की तर्ज पर इस साल भी घोषणा हो सकती है। वहीं इस बार 10वीं का परिणाम काफी बेहतर रहा, जहां 79.88 फीसदी छात्र पास हुए हैं। पिछले साल ये आंकड़ा 78.17% था।

यूपी बोर्ड के पेपर लीक पर अखिलेश ने कसा सीएम योगी पर तंज, कहा-माफिया पर चलवा दें कागजी बुलडोजर
16 लाख से ज्यादा छात्र थे शामिल
आपको बता दें इस साल 16 लाख से ज्यादा छात्रों ने 10वीं की परीक्षा दी थी। मामले में बीएसईबी के एक अधिकारी ने कहा कि उनकी ओर से रिकॉर्ड समय में रिजल्ट जारी कर दिया गया है। बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं के टॉप 5 रैंक में आठ छात्रों को रखा गया, जबकि 47 छात्रों को शीर्ष 10 रैंक में रखा गया है।