बिहार न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

बिहार: गंगा नदी में डूबी लोगों से भरी नाव, 3 की मौत, 3 लापता

By Rajeevkumar Singh
Google Oneindia News

पटना। बिहार के खगड़िया जिले में गंगा नदी में नाव पलटने से 3 लोगों की मौत हो गई तो अभी भी 3 लोग लापता हैं जिसकी तलाश की जा रही है। घटना मंगलवार की सुबह की है जब लोग नाव पर सवार होकर गंगा नदी पार कर रहे थे। अचानक गंगा में नाव डूब गई और सवार 14 लोग बीच में बह गए। हलांकि कुछ लोग तैरते हुए गंगा नदी से बाहर निकले तो तीन लोगों की डूबने से मौत हो गई वहीं तीन अभी भी लापता हैं।

Boat capsized in Ganga river in Bihar

गंगा नदी से निकलकर बाहर निकलें लोगों ने जब मामले की जानकारी गांव वालों को दी तो पूरे गांव में कोहराम मच गया। सभी गंगा किनारे पहुंच कर अपने परिजनों की तलाश करने लगे। हलांकि मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस और एनडीआरएफ की टीम लाश की तलाश कर रही है। अब तक गंगा नदी से 3 लोगों की लाश बाहर निकाली जा चुकी है।

मिली जानकारी के अनुसार, मामला बिहार के खगड़िया जिले के परबत्ता थानाक्षेत्र के तेमथा गंगा घाट की है जहां नाव पर सवार होकर लगभग 14 लोग गंगा नदी पार करने के लिए निकले थे लेकिन बीच गंगा में नाव डूब गया। नाव पर सवार 14 लोग बह गए, हलांकि आठ लोग तो तैरकर नदी के बाहर निकल आए लेकिन छह लोग लापता हो गए। लापता लोगों में से तीन लोगों की लाश बाहर निकाली जा चुकी है जिसमें से 2 महिला और 1 पुरुष शामिल है। अभी भी 3 लोग लापता हैं जिसकी तलाश की जा रही है।

इस घटना के बारे में ऐसा कहा जा रहा है कि नाव पर इतने लोग सवार नहीं हो सकते थे फिर भी सभी लोगों को लेकर नाव चला। इसी वजह से तेज हवा बहने और ओवरलोड होने के कारण बीच गंगा में नाव असंतुलित होकर पलट गई जिससे यह घटना घटी। वहीं मामले की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर स्थानीय प्रशासन के साथ-साथ परबत्ता विधायक आरएन सिंह भी पहुंचे और मृतक के परिवार वालों को समझाने-बुझाने का काम किया। दूसरी तरफ हादसे के बाद सुरक्षित लौटे लोगों को परबत्ता पीएचसी में भर्ती कराया गया है।

वहीं मामले की जानकारी देते हुए जिले के गोगरी डीएसपी राजन सिन्हा ने बताया कि तीन शव बरामद किए गए हैं और तीन की तलाश की जा रही है। फिलहाल मृतक को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मृतक तमेथा करारी गांव के रहने वाले है जो नदी पार कर घास लाने के लिए दियरा जा रहे थे इसी दौरान तेज हवा के कारण नाव अनियंत्रित हो गई और ये हादसा हुआ।

<strong>Read Also: टिकट ना होने पर यात्री को चलती ट्रेन से फेंका, बाद में पता चला टीटी भी फर्जी</strong>Read Also: टिकट ना होने पर यात्री को चलती ट्रेन से फेंका, बाद में पता चला टीटी भी फर्जी

English summary
Boat capsized in Ganga river in Bihar.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X