बिहार के हॉस्टल में मिला गोला-बारूद, पुलिस उसे अदालत लाई तो हो गया विस्फोट, कांस्टेबल घायल
पटना। बिहार में एक सिविल कोर्ट में बम धमाका हो गया। इससे वहां मौजूद पुलिस कॉन्सटेबल घायल हो गया। शोर होने पर वहां हल-चल मच गई। कुछ देर बाद पटना के एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लों ने मीडिया को इस घटना पर ब्रीफिंग दी।

एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लों ने मीडिया को बताया कि, धमाका तब हुआ जब एक हॉस्टल से बरामद किए गए विस्फोटक को पटना के सिविल कोर्ट में साक्ष्य के तौर पर प्रस्तुत करने के लिए लाया गया था। उसी दौरान उसमें विस्फोट हो गया। यह विस्फोट हालांकि कम प्रेशर वाला था और इस विस्फोट में कोई जनहानि नहीं हुई। अदालत परिसर में हुए इस विस्फोट में एएसआई कदम कुवां मदन सिंह जख्मी हुए हैं। एएसआई कदम कुवां मदन सिंह के दाहिने हाथ में चोट आई है। हालांकि, किसी अन्य घायल व्यक्ति की सूचना नहीं मिली।

विस्फोटक को कुछ दिन पहले पटना विश्वविद्यालय के पटेल छात्रावास से बरामद किया गया था। जिसके बारे में पीरबहोर के पीएस प्रभारी सबी उल हक ने बताया कि, हम आगे की जांच के लिए अनुमति मांगने के लिए उसे अदालत ले गए। जहां परिसर में रखते ही धमाका हुआ। हालांकि, विस्फोट कम तीव्रता वाला था। इस बारे में और जानकारी अभी आएगी।