बिहार न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

बिहार: सीटों के बंटवारे पर NDA में पेंच फंसा, चिराग को 25 से ज्यादा सीटें नहीं देना चाहती BJP, क्या अलग लडेगी लोजपा?

Google Oneindia News

पटना। बिहार विधानसभा चुनाव के लिए दो राजनीतिक धड़ों एनडीए एवं गैर एनडीए के दलों में अभी सीटों के बंटवारे को लेकर पेंच फंस रहा है। मौजूदा सत्ताधारी दल जद्यू एनडीए के साथ है। एनडीए में लोजपा अधिक सीटें चाहती है, जबकि भाजपा और जद्यू उसे ज्यादा सीटें नहीं देना चाहतीं। खबर है कि, भाजपा चिराग पासवान की अगुवाई वाली लोजपा को 25 से अधिक सीटें देने के मूड में नहीं है। यदि ऐसा हुआ तो लोजपा एनडीए से बाहर हो सकती है।

Recommended Video

Bihar Election 2020: BJP-LJP में दरार! Chirag Paswan छोड़ सकते हैं NDA का साथ | वनइंडिया हिंदी
Bihar elections: BJP doesnt want to give more than 25 seats to Chirag paswan, will they fought election separately?

मालूम हो कि, अभी तक यह चर्चा हो रही थीं कि चिराग पासवान को भाजपाई आलाकमान 20-22 सीटें देने को तैयार है। जो कि, चिराग को कतईं मंजूर नहीं था। जिसके बाद एनडीए के आलाधिकारी कुछ नरम पड़े और 25 सीटें देने तक को तैयार हुए। मगर, लोजपा यह बात भी नहीं मान रही। इससे पहले लोजपा नेताओं की जदयू नेताओं के साथ तीखी बहस हो चुकी हैं। जद्यू ने यह कह भी दिया था कि बिहार चुनाव तो नीतीश कुमार की अगुवाई में ही लड़े जाएंगे, चाहे तो लोजपा अकेले ही चुनाव लड़ ले।

Bihar elections: BJP doesnt want to give more than 25 seats to Chirag paswan, will they fought election separately?

वहीं, भाजपा और जद्यू दोनों बड़े दलों से तनातनी के बीच लोजपा नेता क्या फैसला लेंगे, इस पर लोगों की नजरें टिक गई हैं। ऐसा बताया जा रहा है कि, भाजपा ने चिराग पासवान को अल्टीमेटम दे दिया है कि इतने (जैसा कि संख्या 25 बताई जा रही है) से ज्यादा सीटें नहीं मिलेंगी। ऐसे में चिराग पासवान आगामी चुनाव को एनडीए से अलग होकर लड़ सकते हैं। हालांकि, अभी अंतिम फैसले को लेकर सिर्फ अटकलें ही लगाई जा सकती हैं, यह भी हो सकता है कि चिराग मान जाएं।

Bihar elections: BJP doesnt want to give more than 25 seats to Chirag paswan, will they fought election separately?

बिहार: चुनाव से पहले भाजपा के 2 सहयोगी दलों में तकरार, जदयू बोली- चाहे तो अकेले ही लड़ ले लोजपा, हम पीछे नहीं हटेंगेबिहार: चुनाव से पहले भाजपा के 2 सहयोगी दलों में तकरार, जदयू बोली- चाहे तो अकेले ही लड़ ले लोजपा, हम पीछे नहीं हटेंगे

चिराग पासवान अभी तक यह कहते रहे हैं कि, इस बार सीटों का बंटवारा तार्किक आधार पर हो। लोजपा प्रमुख चाहते हैं कि उनके पाले में कम से कम 30 सीटें हों। उसके पीछे लोजपा नेताओं के तर्क यह हैं कि जनता मौजूदा नीतीश सरकार से रूठी हुई है और ऐसे में लोजपा व अन्य दल को जदयू से कम न आंका जाए। यह भी चर्चा हैं कि, यदि लोजपा एनडीए से अलग हुई तो अकेले ही 143 सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए तैयार है।

Comments
English summary
Bihar elections: BJP doesn't want to give more than 25 seats to Chirag paswan, will they fought election separately?
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X